Zwigato Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास (Director Nandita Das) की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में मशहूर कॉमेडी एक्टर कपिल शर्मा हैं और इसमें उन्होंने एक सीरियस किरदार निभाया है. फूड डिलीवरी बॉय के किरदार में कपिल शर्मा (Actor Kapil Sharma) ने जो किरदार निभाया है वो काफी लोगों ने पसंद किया. फिल्म एक डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy) की कहानी पर आधारित है जो लोगों को समय पर खाना पहुंचाकर खुशी देता है लेकिन उसके जीवन में कितनी परेशानियां हैं वो कोई नहीं जानता. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया चलिए आपको इसकी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Mrs. Chatterjee vs. Norway और Zwigato की IMDb रेटिंग क्या है?

फिल्म ज्विगाटो ने पहले दिन कितना कमाया? (Zwigato Box Office Collection Day 1)

फिल्मी समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करके कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो के पहले दिन का कलेक्शन बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 409 स्क्रीन पर रिलीज हुई और शो अच्छा रहा. ज्विगाटो ने पहले दिन कम स्कोर खड़ा किया. रिस्पॉन्स पॉजिटिव है लेकिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ना चाहिए, शुक्रवार को भारत में फिल्म ज्विगैटो ने 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगाटो एक आम आदमी पर आधारित कहानी है. जो फूड डिलीवरी करके अपने परिवार की परवरिश करता है और उसमें उसे किन किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. कपिल के अलावा इस फिल्म में शहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य भी अहम किरदार निभाते नजर आए. अगर नंदिता दास की बात करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है और पिछले कुछ सालों से निर्देशन के क्षेत्र में उतरी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कपिल शर्मा ने साल 2015 में आई अब्बास-मुस्तान की फिल्म किस किस को प्यार करूं से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म सुपरहिट हुई थी लेकिन उसके बाद फिरंगी फिल्म की जो फ्लॉप रही. कपिल शर्मा बेहतरीन कॉमेडी एक्टर हैं लेकिन फिल्म Zwigato आप उनका अलग ही रूप देखेंगे.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik की कंपनी और प्रोजेक्ट का मालिक अब कौन होगा?