टीवी (TV) पर रियलिटी शो (Reality Show) की कोई कमी नहीं है, एक खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है. हर चैनल पर कोई न कोई रियलिटी शो होता है जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इन रियलिटी शो की बात करें तो इनमें द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show), बिग बॉस (Bigg Boss) 16 और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शामिल हैं. ये रियलिटी शो अपने होस्ट के लिए भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसी बीच ऑरमैक्स ने मोस्ट पॉपुलर नॉन-फिक्शन पर्सनैलिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बाजी मारी है. अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले कपिल टॉप पर हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14 में अमिताभ बच्चन ने सुनाया मंसूर अली खान पटौदी के जज्बे का किस्सा, देखें VIDEO

ऑरमैक्स की ओर से जारी इस लिस्ट की बात करें तो द कपिल शर्मा शो के कपिल शर्मा को पहला नंबर दिया गया है. सबसे दूर नंबर पर कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन रहे हैं. बिग बॉस 16 के होस्ट और कंटेंट तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर थे. तीसरे नंबर पर सलमान खान, चौथे नंबर पर अब्दु रोजिक और पांचवें नंबर पर एमसी स्टेन हैं. इस तरह इन पांचों हस्तियों ने दर्शकों के बीच लोकप्रियता में जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: नॉमिनेशन की प्रक्रिया में घरवालों में हुई भयंकर भिड़ंत, देखें लड़ाई का ये VIDEO

सोनी चैनल पर आने वाला कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसमें हर हफ्ते सेलिब्रिटीज आते हैं और कपिल शर्मा उनके साथ खूब कॉमेडी करते हैं. इस हंसी मजाक को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है.