Kangana Ranaut on Twitter Blue Tick: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी राय हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ रखती हैं. हाल ही में ट्विटर ने ब्लू टिक वाले अकाउंट्स पर फीस चार्ज करने का ऐलान किया है तो इसपर कंगना ने अपनी राय इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने इसका समर्थन किया है और इंस्टा स्टोरी पर कुछ बातें भी शेयर की हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आर्यन पर की खुलकर बात, फैंस के सवालों का दिया बेबाकी से जवाब
कंगना रनौत ने ट्विटर के फैसले का समर्थन किया
कंगना रनौत ने दो इंस्टा स्टोरी लगाई है, जिसमें ट्विटर के ब्लू टिक पर पैसे लेने का समर्थन किया है. कंगना ने एक में लिखा, ‘ट्विटर सोशल मीडिया पर बेस्ट प्लेटफॉर्म है. ये वैचारिक रूप से प्रेरित है बजाए फैशन या लाइफ स्टाइल के बारे में बताने के. हालांकि मैं इसके वेरिफिकेशन के प्रोसेस को कभी नहीं समझ सकती, जो कुछ चुने लोगों को मिल जाता है. जैसे बाकी लोगों का कोई वेरीफाई अस्तित्व नहीं है.’
कंगना ने इसी में आगे लिखा, ‘उदाहरण के तौर पर मान लिया जाए ट्विटर पर मैं वेरिफाइड हो जाऊंगी लेकिन मेरे पिता ब्लू टिक चाहते हैं तो 3-4 जोकर आपकी पहचान के खारिज कर देंगे. ऐसे में वह अवैध जीवन जी रहे हैं. वेरिफिकेशन का क्राइटेरिया आधार कार्ड पर आधारित होना जरूरी है. जिनके पास आधार कार्ड है उन्हें वेरिफाइड होना चाहिए.’
यह भी पढ़ें: मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की उड़ी थी अफवाह, जानें कैसे सामने आई सच्चाई
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ने अंकित गुप्ता को क्यों कहा ‘पोपट’? देखें ये VIDEO
वहीं कंगना ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि ट्विटर पर ब्लू टिक के पैसे चार्ज करना अच्छा फैसला है. इससे प्लेटफॉर्म अच्छा हो सकता है. दुनिया में कोई भी फ्री लॉन्च नहीं होते हैं क्या आपने कभी उन सभी प्लेटफॉर्म के बारे में जो सोचा है जिसे लोग फ्रीडम के साथ यूज करते हैं. ‘