24 अक्टूबर को देश के ज्यादातर हिस्सों में करवाचौथ का पर्व मनाया गया, और बाद में सोशल मीडिया पर लोगों ने सबको बधाई भी दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी हैप्पी करवाचौथ बोला लेकिन इसके पहले उन्होंने करवाचौथ से जुड़ी अपने बचपन की यादें शेयर की. कंगना रनौत ने उस लोगों को नसीहत भी दी जो इस व्रत का मजाक बनाते हैं. कंगना ने कहा कि जब वे छोटी थीं तब उके घर में इसे प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता था और आज भी ऐसा ही होता है.

यह भी पढ़ें: Ashram 3 के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, जानें क्या है मामला?

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी में ये बातें कहीं

कंगना रनौत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘बड़े होते हुए मैंने अपनी दादी मां और चाची के साथ अपने आस-पास की लगभग हर महिलाको करवाचौथ पर व्रत रखते है. वह मेहंदी लगाती हैं, अपने नाखून पेंट करती हैं, गाने गाती हैं और दुल्हनों की तरह कपड़े पहनती हैं. घर का माहौल बदल जाता था और उस दिन महिलाएं रसोई में नहं जाती थीं. मैं उन दिनों को याद करती हूं तो अच्छा लगता है. सभी को शुभकामनाएं जो व्रत रख रहे हैं. आपको करवाचौथ की शुभकामनाएं, जो व्रत नहीं करते हैं वे कृपया इसका मजाक नहीं बनाएं.’

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: वरुण धवन, गोविंदा सहित इन सितारों ने बीवी संग शेयर की प्यारी तस्वीरें

इसमें कंगना आगे लिखती हैं, ‘करवा चौथ के बारे में प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है और यहां मैं कुछ चीजें शेयर करूंगी जो मुझे पसंद है. 1- महिला के रूप में आपकी उम्र चाहे जो भी हो, आपको अपने सबसे खास दिन को फिर से जीने का मौका मिलता है जब आप दुल्हन बनें.यह आपको रोज के कामों से दूर करता है और आपको उन सभी खूबसूरत भावनाओं की याद भी दिलाता है. 2- चाहे साल भर आप कितना भी लड़ लें लेकिन महत्वता कम नहीं, वो उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.3- महिलाएं उस दिन काम नहीं करती हैं और पुरुषों को उनकी जरूरत का एहसास होता है. उन्हें महिलाओं की चिंता होती है और इसलिए वह बार-बार छत पर जाकर चांद का इंतजार करते हैं.’

यह भी पढ़ें: दिवाली पर शाहरुख खान हुए वोकल के लिए लोकल, फैंस का मिल रहा खूब समर्थन