Kamal Haasan Net Worth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने अभिनय से एक अलग ही छाप इंडस्ट्री पर छोड़ी है. कमल हासन ने ना सिर्फ साउथ की फिल्मों में बल्कि बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा कमल हासन अपने राजनीतिक करियर और पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. आज कमल हासन अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको कमल हासन की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे जिसे लोग जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Twitter के ब्लू टिक पर चार्ज लेने का कंगना रनौत ने किया समर्थन, जानें क्या बोलीं

कितने करोड़ के मालिक हैं कमल हासन? (Kamal Haasan Net Worth)

4 साल की उम्र में कमल हासन (Kamal Haasan) ने ‘कलाथुर कन्नम्मा’ (Kalathur Kanama) नाम की फिल्म की थी. इसमें उनके बेहतरीन बालकलाकर अभिनय करने पर कमल हासन को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के हाथों से गोल्ड मेडल का पुरस्करा मिला था. यहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और आज खुद प्रोड्यूसर बन गए हैं.

कमल हासन बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं, उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में गाने भी गाए हैं. मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार कमल हासन एक फिल्म के 40 करोड़ रुपये + प्रोफिट लेते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आर्यन पर की खुलकर बात, फैंस के सवालों का दिया बेबाकी से जवाब

अगर कमल हासन की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये के आस-पास है. फोर्ब्स ने उन्हें भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में रखा है. 

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गुस्से से अर्चना पर भड़के अब्दु ने कहा- ऐसे लोगों को बिग बॉस क्यों लाते हैं?

बताया जाता है कि कमल हासन के चेन्नई, मुंबई समेत भारत के कई हिस्सों में अपने घर हैं. वहीं विदेशों में भी कुछ संपत्ति है और उनकी ये कमाई फिल्मों, विज्ञापनों, रिएलिटी शोज और अपने प्रोडक्शन कंपनी से होती है. कमल हासन के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं और उन्हें लग्जरी कारों का काफी शौक भी है.