Juhi Babbar Education, Net Worth: बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटे आर्य और प्रतीक बब्बर हैं. वहीं एक बेटी जूही बब्बर हैं. हाल ही में राज बब्बर अपनी फैमिली के साथ The Kapil Sharma Show में पहुंचे जहां सभी ने कई बातें फैंस के लिए शेयर कीं. उसके बाद से राज बब्बर की बेटी के बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं. जूही बब्बर ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी लेकिन असफल होने के बाद इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं, हालांकि प्रोड्यूसर के तौर पर अभी अभी जूही काम कर रही हैं. जूही बब्बर के एजुकेशन और नेटवर्थ के बारे में यहां आपको विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जूही बब्बर? जानें उनके पिता और पति समेत परिवार के बारे में सबकुछ
जूही बब्बर कितनी पढ़ी लिखी हैं? (Juhi Babbar Education)
20 जुलाई 1979 को जन्मीं जूही बब्बर के पिता राज बब्बर हैं और मां नंदिरा बब्बर हैं. इनके दो भाई आर्य बब्बर और प्रतीक बब्बर हैं और ये दोनों बॉलीवुड एक्टर्स हैं. जूही का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था और शुरुआती पढ़ाई भी वहीं हुई. बाद में राज बब्बर मुंबई आए और यहां उनकी आगे की पढ़ाई हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही बब्बर ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है और एक्टिंग की क्लास भी ली है. उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म काश आप हमारे होते से बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चला.
View this post on Instagram
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं जूही बब्बर? (Juhi Babbar Net Worth)
जुही बब्बर ने काश आप हमारे होते, फैराज, यारां नाल बहारां, उन्स, घर की बात, अय्यारी, इट्स माई लाइफ जैसी फिल्मों में काम किया है.जूही का करियर फिल्मों में कुछ खास नहीं चला लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और उनके लाखों फैंस हैं. जूही बब्बर ने साल 2007 में स्क्रीन राइटर Bejoy Nambiar के साथ शादी की थी लेकिन साल 2009 में उनसे तलाक ले लिया था. इसके बाद उनकी दोस्ती टीवी एक्टर अनूप सोनी (Actor Anup Soni) के साथ हुई और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. अनूप सोनी टीवी होस्ट, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. जूही अपनी मां के साथ Ekjute theatre Group भी मैनेज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही बब्बर के पास 20 से 50 करोड़ की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Bheed Movie Collection Day 1: फिल्म ‘भीड़’ ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया? यहां जानें