Box Offfice Collection: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के लिए मई का महीना ज्यादा सफल नहीं रहा. पहले बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म अफवाह बुरी तरह पीटी थी. वहीं, इसकी भरपाई करने के लिए वह Box Office पर जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra) के साथ आए थे. लेकिन इस फिल्म का भी Box Office Collection ठीक नहीं रहा. अब ये फिल्म डिजास्टर साबित होनेवाली है. 26 मई को रिलीज हुई फिल्म जोगीरा सारा रा रा ने एक दिन भी जबरदस्त कमाई नहीं की है.
वैसे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी कई सारी फिल्में हिट हुई है जो फिल्म की कहानी और उनकी एक्टिंग पर ही चली है. कई फिल्मों में अपने वर्सेटाइल एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. लेकिन शायद इस समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्टारडम काम नहीं कर रहा है. अफवाह के बाद जोगीरा सारा रा रा भी डिजास्टर साबित होनेवाली है.
यह भी पढ़ेंः Box Office की इस साउथ मूवी ने रिलीज के 6 दिनों में कमा डाला पूरा बजट, SS Rajamouli ने भी की तारीफ
Box Office Collection Jogira Sara Ra Ra
जोगीरा सारा रा रा फिल्म रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15 करोड़ के बजट में बनी है. लेकिन इतना छोटा बजट के आधे भी पहुंचने में फिल्म सफल होते नहीं दिख रही है. 6 दिनों में इस फिल्म की कमाई महज 1.95 करोड़ पहुंची है. फिल्म की ओपनिंग 35 लाख से हुई थी. इसके बाद ये थोड़ी ऊपर चढी और दूसरे दिन 45 लाख पहुंची, तीसरे दिन ये 50 लाख तक पहुंची. लेकिन चौथे दिन इसकी कमाई धड़ाम से गिरते हुए 21 लाख पहुंच गई. पांचवे दिन 22 लाख और छठे दिन भी करीब 22 लाख की कमाई की है.
यह भी पढ़ेंः Box Office ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के लिए 4 एक्ट्रेस को हुआ था अप्रोच, 2 ने तो सनी देओल के साथ काम करने से किया मना
अपको बता दें, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेहा शर्मा हैं. ये फिल्म कॉमेडी और इमोशन से भरा है. जहां फिल्म में शादी को लेकर उथल पुथल चलती है. फिल्म की कहानी लखनऊ से जुड़ी है. फिल्म को देसी अंदाज में बनाया गया है. लेकिन फिर भी दर्शकों को शायद ये पसंद नहीं आ रहा है.