Jogi OTT Release: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) मल्टीटैलेंटेड हैं जो अपनी गायकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म जोगी 16 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने लगी है. फिल्म जोगी में साल 1984 के सिख दंगों को दिखाया गया है. फिल्म इस समय का ट्रेंडिंग टॉपिक है और इसमें दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा भी कई सितारे इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आए. इसे एक बार आपको जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Premiere की डेट हो गई फिक्स, जानें शो से जुड़ी कई जरूरी बातें

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ‘जोगी’

फिल्म जोगी के लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के कुछ सीन शेयर किए. उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आज 12.30 बजे से नेटफ्लिक्स पर जोगी स्ट्रीम होगी.’ 

यह भी पढ़ें: Salman Khan Fees in Bigg Boss 16: एक एपिसोड का सलमान खान लेंगे मोटी रकम!

इसके कमेंट में फिल्म के दूसरी कास्ट और पॉपुलर एक्टर हितेन तेजवानी ने सिर्फ ‘जोगी’ लिखा. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा हितेन तेजवानी, जिशान आयुब और अमिरा दस्तुर भी नजर आएंगे. फिल्म काफी ट्रेंडिंग है और लोग इसे अभी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: प्ले अलॉन्ग खेलकर भारत की इन जगहों से पहुंचे कंटेस्टेंट्स, देखें VIDEO

कैसी है ‘जोगी’ की कहानी?

फिल्म जोगी साल 1984 के सिख दंगों पर आधारित है. 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने हत्या की थी. इसके बाद दिल्ली सहित कई शहरों में हिंसा भड़की थी. पूरे भारत में तीन हजार से ज्यादा सिखों को मारा गया था और ये फिल्म की कहानी दिल्ली के एक नवयुवक की है.

यह भी पढ़ें: हितेन तेजवानी ने वाइफ गौरी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें पोस्ट

पीटीआई के मुताबिक, दलजीत दोसांझ ने बताया, ‘हमें दंगा नहीं कहना चाहिए. सही शब्द है नरसंहार.’ जब लोगों के बीच दो तरफा युद्ध होता है तो वो दंगा माना जाता है लेकिन मेरे हिसाब से जहां लोगों को मारा जाए वो नरसंहार होता है और मुझे आज भी वो सब याद है.