Aazam Box Office Collection Day 7: जिमी शेरगिल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में एक हैं जो फिल्मों में अपने किरदार से पूरी तरह ढलने के लिए फेमस है. जिमी शेरगिल की फिल्म आजम 26 मई को रिलीज हुई और 6 दिनों में फिल्म का कलेक्शन काफी बुरा रहा. लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में मुश्किल से पहुंच रहे हैं और इसी वजह से फिल्म की कमाई हर दिन गिरती जा रही है. फिल्म आजम अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित है और इस बार ये कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद नहीं आया. अब चलिए आपको फिल्म आजम के 6 दिनों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर अमिताभ बच्चन की Blockbuster फिल्मों में 5 है हॉलीवुड की, क्या आपको पता है
फिल्म आजम ने 7 दिनों में कितना कमाया? (Aazam Box Office Collection Day 7)
जिमी शेरगिल की फिल्म आजम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 20 लाख, तीसरे दिन 25 लाख, चौथे दिन 30 लाख और पांचवे दिन 20 लाख, छठवें दिन 30 लाख और सातवें दिन 30 रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म आजम ने 7 दिनों में 2.05 रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म आगे चलकर कुछ कमाती है या नहीं ये भी कहना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म काफी स्लो हो चुकी है और अब ये फ्लॉप होने की कगार पर आ गयी है. फिल्म में जिमी शेरगिल के काम को पसंद किया गया लेकिन फिर भी फिल्म को वो दर्शक नहीं मिले जिसकी मेकर्स को उम्मीद की गई थी.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1981 में बनी Blockbuster फिल्म के लिए एक्टर-निर्देशक ने बेच दी संपत्ती, कमाए करोड़ों!
कैसी है फिल्म आजम की कहानी? (Aazam Story in Hindi)
फिल्म आजम अंडरवर्लड डॉन पर आधारित है. इससे पहले भी बॉलीवुड में जितनी फिल्में अंडरवर्ल्ड डॉन पर बनी वो हिट हुईं लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं. अंडरवर्ल्ड की कहानियां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं लेकिन फिल्म आजम का टॉपिक काफी अजीब है शायद इसी लिए फिल्म आजम फ्लॉप हो गई. फिल्म आजम में जिमी शेरगिल हैं और उनका अभिनय दमदार है लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Box Office पर एक हफ्ते में सबसे तेज 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, हैरान कर देगी