Aazam Box Office Collection Day 6: फिल्म आजम में जिमी शेरगिल काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. पिछले कुछ सालों से वो वेब सीरीज में नजर आ रहे थे और अब किसी फिल्म में आए जो फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म में जिमी शेरगिल ने डॉन का रोल निभाया है लेकिन फिर भी उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. 6 दिनों में फिल्म ने मुश्किल से 1 करोड़ का कलेक्शन जमाया है और इसकी लागत से तो फिल्म का कलेक्शन काफी दूर है. तो चलिए आपको फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: एक हफ्ते में Disaster की ओर बढ़ी नवाजुद्दीन की ‘Jogira Sara Ra Ra’, स्टारडम भी पड़ी फीकी

फिल्म आजम ने 6 दिनों में कितना कमाया? (Aazam Box Office Collection Day 6)

जिमी शेरगिल की फिल्म आजम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 20 लाख, तीसरे दिन 25 लाख, चौथे दिन 30 लाख और पांचवे दिन 20 लाख और छठवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म ने 6 दिनों में 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म आगे चलकर कुछ कमाती है या नहीं ये भी कहना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म काफी स्लो हो चुकी है और अब ये फ्लॉप होने की कगार पर आ गयी है.

यह भी पढ़ेंः Box Office ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के लिए 4 एक्ट्रेस को हुआ था अप्रोच, 2 ने तो सनी देओल के साथ काम करने से किया मना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म आजम अंडरवर्लड डॉन पर आधारित है. इससे पहले भी बॉलीवुड में जितनी फिल्में अंडरवर्ल्ड डॉन पर बनी वो हिट हुईं लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं. अंडरवर्ल्ड की कहानियां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं लेकिन फिल्म आजम का टॉपिक काफी अजीब है शायद इसी लिए फिल्म आजम फ्लॉप हो गई. फिल्म आजम में जिमी शेरगिल हैं और उनका अभिनय दमदार है लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः Box Office की इस साउथ मूवी ने रिलीज के 6 दिनों में कमा डाला पूरा बजट, SS Rajamouli ने भी की तारीफ