Aazam Box Office Collection Day 3: मुंबई पर राज करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन पर कई सारी फिल्म बॉलीवुड पर बनी हैं. ज्यादातर फिल्मों को पसंद भी किया गया है लेकिन अब ये किस्सा इतनी बार पर्दे पर देखा जा चुका है कि दर्शक शायद बोर से हो गए हैं. फिल्म आजम में भी ऐसी ही एक कहानी दिखाई गई है. फिल्म में एक डॉन जो कि बूढ़ा हो गया है दिखाया गया है और वो अपनी गद्दी पर किसी एक को बैठाना चाहता है. लेकिन हर कोई इस गद्दी पर बैठना चाहता है लेकिन आगे क्या होता है ये फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म ने तीन दिनों में कितना कमाया चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 3: ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाजुद्दीन की तारीफ, फिर भी थिएटर्स में दर्शकों की कमी

फिल्म आजम ने तीन दिनों में कितना कमाया? (Aazam Box Office Collection Day 3)

जिमी शेरगिल की फिल्म आजम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिनों में 60 लाख का ही बिजनेस किया है. ये कलेक्शन काफी कम है लेकिन देखना ये है कि फिल्म आगे चलकर कितना कमाती है. फिल्म आजम को श्रवण तिवारी ने निर्देशित किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी को लिखा है. फिल्म के संपादक भी वही हैं और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक में भी उन्होंने साथ दिया है. फिल्म काफी समय से रिलीज डेट को टाल रही थी और अब जब रिलीज हुई तो फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा. हालांकि उम्मीद है कि फिल्म आगे अच्छा कलेक्शन करेगी.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 11: फिल्म फास्ट 10 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया, सभी फिल्मों को पछाड़ा

फिल्म आजम में दक्षिण मुंबई के उस इलाके की कहानी को दिखाया गया है जहां अंडरवर्ल्ड का राज चलता है. सुल्तान को मारकर डॉन की कुर्सी पर बैठे नवाब की तबीयत नाजुक होती है और उसका अंत समय निकट होता है. सियासत के लिए नया डॉम चुना जाना होता है और इसको लेकर काफी बैठक होती है. मुंबई का नया डॉन हर कोई बनना चाहता है लेकिन ये सियासत एक को मिलनी होती है. अब ये किसके हाथ आती है और इसकी कहानी कौन कौन सा मोड़ लेती है इसके बारे में आपको जानने के लिए फिल्म देखने की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: Gadar: Ek Prem Katha के लिए अमीषा पटेल नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद, बाद में हुआ पछतावा