Jiah Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की मौत 10 साल पहले यानी 3 जून 2013 को हुई थी. जिया खान ने सुसाइड किया था और उनकी एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुई थी. उस वक्त जिया की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बताया था.वहीं, ये केस सीबीआई को सौंपी गई थी. आपको बता दें जिया खान मुंबई के घर में मृत पाई गई थी. इस घटना के बाद पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्रीज शॉक्ट हो गया था. वहीं, 10 साल बाद इस केस में फैसला दिया गया है. सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. जबकि सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.

Jiah Khan केस में कोर्ट ने क्या कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायालय ने कहा है कि, सीबीआई ने इस मामले में पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाई है. मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने कहा, सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है.

जानकारी के लिए बता दें, जिया ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही थी. ये सुसाइड नोट जिया खान की हैंडराइटिंग में लिखा गया था. इसी आधार पर सूरज पंचोली पर केस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan के साथ इन एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ी हुई थी हिट, देखें लिस्ट

जिया खान के खत की कुछ बातें

‘पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं. अंदर से टूट चुकी हूं मैं. तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी. और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया. मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना.’

ये खत पूरी तरह से इशारा करते हैं कि, जिया खान प्यार में थी और उनका दिल टूट गया था. जिया की मां कहना है कि, वह सूरज के साथ प्यार में थीं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः OTT Release in May 2023: मई में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, यहां पाएं

इस मामले में अब जिया खान की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने कहा है कि, वह इस फैसले से खुश नहीं हैं. वह अब आगे का रास्ता अपनाएंगी. उन्होंने कहा है कि, अब तक जिया के मौत का कारण पता नहीं चला है. ऐसे में ये केस अभी खत्म नहीं हुआ है. वह अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.