एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का अभिनय फिल्म जर्सी (Jersey) में खूब पसंद किया जा रहा है. वे शाहिद कपूर की पत्नी का किरदार इस फिल्म में निभा रही हैं और दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान मृणाल ने कई जगह इंटरव्यू दिए और उनमें से एक बातचीत के दौरान मृणाल ने अपने जीवन का एक ऐसा सच बताया जो अक्सर लोग नहीं बता पाते हैं. मृणाल ने अपने साथ हुए बॉडी शेमिंग पर बात की और खुलकर हर पहलू पर चर्चा भी की.

यह भी पढ़ें: रॉकी की GF के आगे Bollywood की हसीनाएं भी फेल, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

मृणाल ठाकुर जब हुईं बॉडी शेमिंग की शिकार

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं और इसमें जर्सी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी शामिल हैं. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें इसका शिकार होना पड़ा था और लोग उन्हें क्या बुलाते थे. एक्ट्रेस ने बताया उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं के साथ जुड़ा है सिद्धार्थ मलहोत्रा का नाम

एक समय ऐसा था जब लोग उन्हें मटका बुलाते थे, ट्रोल्स उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा. मृणाल ने कहा, ‘मुझे कर्वी की वजह से ट्रोल किया जाता था. मुझे लोग नसीहत देते थे. लेकिन मैंने कभी बुरा नहीं माना और उसे एक प्राइड की तरह लिया.’

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

मृणाल के मुताबिक, ये जरूरी नहीं है हर एक एक्ट्रेस का फिगर जीरो हो. जो जरूरी होता है कि एक्ट्रेस का बॉडी फिर रहे और हेल्दी रहे. बाकी तो सबकुछ इसपर निर्भर करता है कि आपका बॉडी कैसा है. हम सभी के बॉडी शेप में अंतर होता है. हालांकि अब मैं किसी बात का ध्यान नहीं देती और खुद में खुश रहती हूं. मैं अपनी आवाज खुद बनती हूं औ रहर तरह की तस्वीर बेबाकी के साथ शेयर करती हूं जिसे जो सोचना है सोचे, जिसे जो कहना है कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. किसी को भी नहीं पड़ना चाहिए.’

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

बता दें, 29 वर्षीय एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने टीवी एक्ट्रेस के तौर पर काम शुरू किया था. बॉलीवुड में अब तक उन्होंने तूफान, सुपर 30, धमाका, बाटला हाउस, बाहुबली, पटाखा, जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मृणाल ठाकुर ने कुछ साउथ की फिल्में भी की हैं.

यह भी पढ़ें: इन टॉप बॉलीवुड एक्टर्स ने किया है साउथ फिल्मों का रीमेक, हो गए सुपरहिट