Jawan: फिल्म जवान लगातार कमाई में बड़ी से बड़ी फिल्म को पछाड़ रही है. वहीं, शाहरुख खान अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड लगातार तोड़ते जा रहे हैं. जवान ने 15 दिनों में 527 करोड़ की कमाई कर डाली है. हालांकि, जवान का कलेक्शन अब धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. 15वें दिन इसकी कमाई 10 करोड़ से नीचे पहुंच गई है. लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई तगड़ी होगी.
वहीं, इससे पहले 23 सितंबर को भी जवान की कमाई बंपर इजाफा होने वाला है. 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जाता है. ऐसे में इस मौके पर टिकट के दामों में भारी कमी देखने को मिलती है. पिछली बार थिएटर्स में लगी सभी फिल्मों के टिकट के दाम 75 रुपये कर दिये गए थे. इस दौरान रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र ने जमकर पैसे बटोरे थे. अब यानी 23 सितंबर को शनिवार है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखेंगे और उन्हें सस्ती टिकट भी मिलेगी. ऐसे में जवान की कमाई बंपर होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः कौन थे Akhil Mishra? जानें उनकी पत्नी, परिवार और उनके बच्चों के बारे में
Jawan के टिकट का दाम 99 रुपया!
बताया जा रहा है कि टिकट के दाम नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 99 रुपये होंगी. ऐसे में जवान की कमाई बंपर होने वाली है. हालांकि, जवान की ओर से इस बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है. बता दें, जवान के साथ 42 दिनों से गदर 2 भी सिनेमाघरों में लगी है. ऐसे में गदर 2 को भी फायदा मिल सकता है. गदर 2 ने 42 दिनों में करीब 521 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें पठान का इंडिया नेट कलेक्शन 543 करोड़ है.
यह भी पढ़ेंः Sunny Deol के पास Gadar 2 की सफलता, फिर भी क्यों नहीं साइन कर रहे फिल्म
देखना ये है कि National Cinema Day के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों को फायदा मिलने वाला है. वहीं, शुक्रवार यानी 22 सितंबर को शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. ये भी देखना होगा की नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म को फायदा मिलता है या फिर जवान की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.