Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में 22 दिनों से लगातार करोड़ों की कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई अन्य फिल्मों के मुकाबले बेहतर है. हालांकि, नए हफ्ते में जवान के सामने कई तरह की चुनौती दिख रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि, जवान को ये ज्यादा इफेक्ट नहीं करेगी. Jawan Box Office Collection अब 600 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. ऐसे में ये एक नया रिकॉर्ड साबित होगा.

जवान फिल्म की कमाई 5 करोड़ के करीब हो रही है. हालांकि, वीकेंड पर इसे अच्छी जंप मिल रही है. देखना होगा कि, इस वीकेंड तक जवान 600 करोड़ का आंकड़ा पार करती है या नहीं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म फुकरे 3 चुनौती जैसी दिख रही है. क्योंकि ये एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है जो सबका ध्यान खींच रही है. ये फुकरे फिल्म का सीक्वल है जिसका पहला दो पार्ट हिट साबित हुआ था. फुकरे 3 की ओपनिंग भी जबरदस्त हुई है.

यह भी पढ़ेंः Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: फुकरे 3 ने पहले दिन मचाया धमाल, हंसा-हंसा कर कमाए इतने करोड़

Jawan Box Office Collection

फिल्म जवान ने 22 दिनों में करीब 580 करोड़ की कमाई कर डाली है. 300 करोड़ बजट वाली फिल्म की कमाई अब दोगुनी होने जा रही है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे हफ्ते में फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई कर रही है. बीते वीकेंड पर 18वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया था और 14.95 करोड़ की कमाई की. हालांकि, इसके बाद 19 वें दिन जवान का कलेक्शन धड़ाम से नीचे 5.4 करोड़ पर आ गया. 20वें दिन इसकी कमाई 4.9 करोड़ हुई और 21वें दिन करीब 4.85 करोड़ की कमाई की है. जबकि 22वें दिन करीब 4.5 करोड़ की कमाई होने वाली है. 22 दिनों में जवान की कमाई 580.43 करोड़ पहुंच चुका है.

य़ह भी पढ़ेंः ANIMAL Teaser: किसकी तलाश में रणबीर कपूर बन गए हैं ‘एनिमल’, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 रिलीज हुई है. ऐसे में जवान के लिए बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी चुनौती हो सकती है. क्योंकि फिल्म तीन हफ्ते से अधिक सिनेमाघरों में चल चुकी है.