Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान 21 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है. 21 दिनों में जवान ने वह मुकाबम हासिल कर लिया है. जिसे अब तक किसी हिंदी फिल्म ने नहीं किया है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि, इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुमकिन नहीं है. लेकिन शाहरुख खान ने साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर खुद को फिर से बॉलीवुड का बादशाह साबित किया है. Jawan Box Office Collection 21वें दिन सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है. लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर वह सभी फिल्मों पर भारी पड़ रही है.

शाहरुखा खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, जवान तेलुगु और तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट फैमली मैन को जवान से टक्कर लेना पड़ रहा है जो उस पर काफी भारी पड़ रही है. वहीं, शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी की हालत भी खास्ता है.

यह भी पढ़ेंः Tiger का मैसेज मिलते ही पक्की हो गई 100 करोड़ की ओपनिंग का बिजनेस, सलमान ने Tiger 3 के टीजर से हिला डाला

Jawan Box Office Collection

फिल्म जवान का बजट रिपोर्ट के मुताबिक 300 करोड़ का है. लेकिन जवान ने 21 दिनों में 575 करोड़ की कमाई कर डाली है. अब वह 600 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. जवान के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे हफ्ते में फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई कर रही है. बीते वीकेंड पर 18वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया था और 14.95 करोड़ की कमाई की. हालांकि, इसके बाद 19 वें दिन जवान का कलेक्शन धड़ाम से नीचे 5.4 करोड़ पर आ गया. 20वें दिन इसकी कमाई 4.9 करोड़ हुई और 21वें दिन करीब 5.3 करोड़ की कमाई की है. यानी जवान का कलेक्शन 5 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके साथ इसकी कमाई 575.58 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Tiger3 Release Date: 1000 करोड़ कमाने के लिए सलमान खान ने बदली स्ट्रेटजी, हफ्ते के इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3

जवान को अब इस हफ्ते फुकरे 3 और द वैक्सीन वार बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेनी होगी. देखना ये है कि जवान को ये फिल्में कितना नुकसान पहुंचाती है और 600 करोड़ कमाई में कितना समय लगता है.