Jahaa Daal Daal Par Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी आज देश का स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) मनाया जा रहा है. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडारोहण करते है. आज लोग बहुत धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. कुछ लोग इस दिन देशभक्ति गीत को सुनना अधिक पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Maa Tujhe Salaam Song Lyrics: ‘मां तुझे सलाम’ देशभक्ति गीत के हिंदी लिरिक्स

इस खास मौके पर लोग ‘जहाँ डाल-डाल पर’ सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. इस सॉन्ग को मोहम्मद रफ़ी ने गाया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ‘जहाँ डाल-डाल पर’ (Jahan Dal Dal Par) सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Yeh Desh Hai Veer jawano Ka Song Lyrics: ‘ये देश है वीर जवानों का’ गाने के हिंदी लिरिक्स

Jahan Dal Dal Par Song Lyrics in Hindi-

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा 

जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जय भारती जय भारती

यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला

हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम

जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला

जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये 

जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये 

कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले 

कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले 

जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये 

किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले 

और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,