पिछले कई महीनों से सोनी चैनल पर रिएलिटी शो Indian Idol 12 प्रसारित हो रहा है. 15 अगस्त को इस शो ने 12 घंटे टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है और साथ ही 12वें सीजन के लिए पवनदीप राजन वनर घोषित हुए. वहीं दूसरे स्थान पर अरुणिता कांजीलाल और तीसरे पोजिशन पर सयाली कांबले रहीं. शो में 4वीं रैंक पर मोहम्मद दानिश, 5वें रैंक पर निहाल टॉरो और 6वीं रैंक पर शनमुखप्रिया रहीं. 

यह भी पढ़ें:- Indian Idol 12: अरुणिता और सयाली ने जवानों को खिलाए आजादी के लड्डू, देखें वायरल वीडियो

पवनदीप राजन के सर इंडियन आइडल 12 का ताज सजा और उन्हें इनाम के तौर पर 25 लाख रुपये और एक कार मिली है. उत्तराखंड के पवनदीप राजन बहुत अच्छा गाते हैं साथ ही उन्हें हर तरह के म्यूजिक इंस्टूमेंट्स बजाने भी आते हैं. 15 अगस्त को सोनी चैनल पर रंगारंग कार्यक्रम पूरे 12 घंटे चला. फैंस में अटकलें थीं कि मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन में से एक इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतेगा. आखिर में यह पवनदीप राजन के हिस्से आया.

यह भी पढ़ें:- Indian Idol 12: उदित नारायण ने अलका यागनिक से किया प्यार का इज़हार, देखें Viral Video

इंडियन आइडल के इतिहास में कई चीजें पहली बार हुई हैं जिन्होंने रिकॉर्ड्स बनाए. ऐसा पहली बार हुआ है जब 6 फाइनलिस्ट बने और अब तक के इतिहास में यह सबसे लंबा चलने वाला सीजन रहा है. इसके साथ ही 12 घंटे का फिनाले हुआ जिसमें कई बड़े सिंगर्स ने शिरकत करके चार चांद लगाए. इसमें कुमार सानू, अलका याग्निक, साधना सरगम, विशाल दादलानी, उदित नारायण जैसे कलाकार थे. इनके अलावा शो के जज हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक ने भी गजब की परफोर्मेंस दी.

यह भी पढ़ें:- Indian Idol 12: विनर को मिलेंगे 25 लाख रुपये, जानें पिछले विनर्स को इनाम में क्या मिला था?