वैसे तो बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों अलग-अलग प्रकार की फिल्‍में बनाई जाती हैं. जिनमें से कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, ऐक्‍शन और थ्रिलर आदि फिल्‍में होती हैं. लेकिन इन सब के बीच भारत जैसे देश में जहां देशप्रेम और देशभक्ति जैसे शब्‍द बेहद आम होते हैं और हर नागरिक देशभक्‍त होना पसंद करता है. वहां देशभक्ति पर बनी फिल्‍में भी कॉफी पसंद की जाती हैं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर आप इन देशभक्ति फिल्मों को देख सकते हैं.

लगान

लगान, मदर इंडिया और सलाम बॉम्‍बे के बाद बॉलीवुड की तीसरी ऐसी फिल्‍म थी जिसे ऑस्‍कर के लिये नॉमिनेट किया गया था. यह अंग्रेजों के भारत पर किये अत्‍याचार को दिखाती है.

यह भी पढ़ें: Vande Mataram lyrics in Hindi: भारत के राष्ट्रीय गीत के लिरिक्स हिंदी में

मंगल पाण्डेय: द राइजिंग

आजादी की लड़ाई के अगदूत कहे जाने वाले मंगल पांडेय के जीवन का दर्शन कराने वाली यह फिल्‍म देशभक्ति पर बनी एक बेहतरीन फिल्‍म है. जिसमें मंगल पांडेय के जीवन को दिखाया गया है कि कैसे उन्‍होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था और अंत में उन्‍हें फांसी की सजा दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप,सुनकर उड़ेंगे होश!

गदर

यह फिल्‍म पाकिस्‍तान से सनी देओल के हैंडपम्‍प उखाड़ कर भारत लाने के लिये पहचानी जाती है. फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का रोल प्ले किया था. यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्‍म साबित हुई थी.

लक्ष्य

लक्ष्य वर्ष 2004 में आई एक बॉलीवुड वार ड्रामा है, फिल्म की कहानी वर्ष 1999 में हुए कारगिल वार को दर्शाती है. फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ नजर आते हैं.

स्वदेश

स्‍वदेश बॉलीवुड की देशभक्ति पर बनी फिल्‍मों में से एक सफल फिल्‍म मानी जाती है. फिल्‍म NRI लोगों की कहानी बयां करती है जो भारत में ही जन्‍में और भारतीय मूल के ही हैं.

यह भी पढ़ें: Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi: ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

रंग दे बसंती

फिल्‍म की कहानी दिल्ली के पांच नौजवानों की है, जिनके जीवन और धारणाएं तब बदल जाती हैं जब वे पांच क्रांतिकारी भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर बने एक नाटक में अभिनय करते हैं.

उरी

द सर्जिकल स्ट्राइक एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन आदित्य धार ने किया है. फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है, जो भारत ने 2016 में लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल के पार पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऊपर की थी.