बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर हर एक चीज पोस्ट करते हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म अतरंगी रे देखी जिसे देखने के बाद एक्टर फिल्म की कास्ट और निर्देशक की तारीफ करते नहीं रुक रहे. तारीफ करते हुए विक्की कौशल ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय से एक डिमांड कर दी. निर्देशक ने भी विक्की की ख्वाहिश को स्वीकार किया और ऐसी बात कह दी कि विक्की कौशल के फैंस खुश हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी बहन ने उठाया ये कदम, शेयर किया इमोशनल वीडियो
विक्की कौशल को मिल गई अगली फिल्म?
इंस्टा स्टोरी पर एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म अतरंगी रे के पोस्टर को शेयर किया जिसमें लिखा, ‘कितनी प्यारी फिल्म है, मजा आ गया. सारा अली खान इस कठिन किरदार को आपने बहुत अच्छी तरीके से निभाया है, इस किरदार को आपने जिया है. धनुष तो जीनियस एक्टर हैं और अक्षय कुमार ने तो गर्दा उड़ा दिया. आनंद एल राय मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लें प्लीज’

आनंद एल राय ने जवाब में लिखा, ‘थैंक्यू मेरे भाई….और तू कास्ट नहीं होगा, तू जब भी होगा कहानी होगा.’ बॉलीवुड के अच्छे डायरेक्टर्स में आनंद एल राय का नाम लिया जाता है तो काफी टचिंग फिल्में बनाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को रांझणा, तनु वेड्स मनु, थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक, स्ट्रेंजर्स, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जीरो जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा अतरंगी के रिलीज हो चुकी है और उनकी आने वाली फिल्मों में रक्षाबंधन है और एक फिल्म फ्लोर पर है.
अगर विक्की कौशल की बात करें तो उनके पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से गोविंदा नाम मेरा है. ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं और इसमें विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की तस्वीर पर भड़की फैन, बोलीं- ऐसी फोटो मत डालो, हम जानते हैं आप शादीशुदा हो