फरवरी में वैलेंटाइन वीक के बाद भी अभी रोमांच बाकी है, क्योंकि इस महीने में ओटीटी पर कमाल की वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. बता दें कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर काफी दिलचस्प फिल्में आ रही हैं. जहां पिछला हफ्ता ओटीटी के लिए खास रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि ये हफ्ता भी रोमांचक होगा. चलिए जानते हैं कि फरवरी के तीसरे सप्ताह में कौन-कौन सी वेब सीरीज कब रिलीज होने वाली हैं और आप उन्हें किन प्लेटफॉर्म पर एंजॉए कर सकते हैं (Upcoming Web Series & Films).
अ थर्सडे
अ थर्सडे 17 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर रिलीज होगी. थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में हैं, इस फास्ट-पेस्ड थ्रिलर में यामी पहली बार एक डार्क कैरेक्टर में नजर आएंगी. फिल्म में नेहा धूपिया, डिम्पल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अगर आपको थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो इसे जरूर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Amir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की नई रिलीज डेट आई सामने, Adipurush से नहीं होगी क्लैश
बेस्टसेलर
मिथुन दा की वेब सीरीज बेस्टसेलर Prime Videos पर 18 फरवरी को रिलीज होगी. वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का यह ओटीटी डेब्यू हैं और ये एक बेस्टसेलर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज में श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी अहम भूमिका में दिखेंगे.
मिथ्या
थ्रिलर से भरी मिथ्या ZEE 5 पर 18 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी नजर आने वाली हैं और ये भी एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर है. बता दें कि अवंतिका दसानी भाग्य श्री की बेटी हैं और इसमें उनका डेब्यू है.
यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri की 10 अनदेखी तस्वीरें, पता चल जाएगा कितना था उनका लंबा सफर
स्नो पाइसर
Netflix पर इस सप्ताह कोई हिंदी फिल्म या सीरीज तो रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन अंग्रेजी में कई फिल्में और सीरीज आ रही हैं और इसमें से एक है स्नो पाइसर. यह 15 फरवरी को रिलीज होगी जेनिफर कोनेली, डाविड डिग्स, मिकी समनर, सीन बिन, एलिसन राइट एक साथ देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: पंजाबी एक्टर Deep Sidhu का रोड एक्सीडेंट में निधन, लाल किले पर लहराए थे धार्मिक झंडा
होमकमिंग
Sony Live पर आने वाली होमकमिंग कोलकाता में रहने वाले दोस्तों पर दर्शाई गई है. जहां कुछ दोस्त दुर्गा पूजा के अवसर पर सात सालों बाद दोबारा मिलते हैं. तुषार पांडेय, शायोनी गुप्ता, प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार और हुसैन दलाल देखने को मिलेंगे. बता दें कि होमकमिंग 18 फरवरी रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: आमिर खान, अक्षय कुमार और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्में कब देख पाएंगे आप? जानें रिलीज डेट