बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. विक्की कौशल के अभिनय का हर कोई दीवाना है और आज हम आपको उनके अभिनय से सजी 5 ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे जिसके लिए उनकी आज भी तारीफ होती है. विक्की कौशल अपना 34 बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर आपको जानना चाहिए कि आखिर क्यों विक्की हर किसी के दिल पर छाए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: Kartik Aryan ने शेयर किया बच्चे के साथ मजेदार वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

विक्की कौशल की 5 बेस्ट फिल्में

16 मई, 1988 को मुंबई में जन्में विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर हैं. छोटे भाई सनी कौशल भी एक्टर हैं और बचपन से ही विक्की का झुकाव एक्टिंग की तरफ रहा है. आज हम आपको उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे.

1. मसान (Masaan)

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म मसान में विक्की कौशल का काम खूब पसंद किया गया. फिल्म में ऋचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी मुख्य किरदारों में नजर आए थे. विक्की कौशल के काम को खूब सराहना मिली.

2.सरदार उधम (Sardar Udham)

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

साल 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम एक बायोपिक थी जिसे सरदार उधम सिंह के जीवन पर बनाई गई थी. फिल्म में विक्की कौशल के काम को इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किया गया और खूब सराहना भी मिली. 

3. मनमर्जियां (Manmarziyaan)

साल 2017 में फिल्म मनमर्जियां आई, फिल्म तो खास नहीं चली लेकिन विक्की कौशल के काम को खूब सराहा गया. उनका अभिनय हमेशा की तरह शानदार रहा और इस किरदार को विक्की ने बखूबी निभाया था. फिल्म में उनके अलावा अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी मुख्य रोल में थीं.

4. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

साल 2019 में आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट फिल्म थी. इसमें विक्की कौशल ने फौजी का किरदार निभाया था जिसके बाद देश-विदेश हर जगह विक्की कौ खूब लोकप्रियता मिली. विक्की ना सिर्फ इंडस्ट्री से प्यार और सम्मान मिला बल्कि भारत सरकार ने भी विक्की के काम की तारीफ की.

5. संजू (Sanju)

साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में विक्की कौशल लीड एक्टर रणबीर कपूर के दोस्त बने थे. फिल्म में उनके काम को खूब सराहना मिली और विक्की कौशल को अवॉर्ड्स भी मिले. फिल्म सुपरहिट हुई थी और लोगों ने इस किरदार में विक्की को खूब पसंद किया.

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी का बॉयफ्रेंड कौन था? ब्रेकअप होने पर हुआ था ऐसा हाल