IB 71 Box Office Collection: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म IP 71 सिनेमाघरों में 12 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी 50 साल पुरानी है जब 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था तो भारतीय इंटेलिजेंस ने किस तरह से अपने काम को बखुबी निभाया था, उसे दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर भी हैं. इस फिल्म को संकल्प रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर IB 71 को लेकर चर्चा है और सभी की नजर इसकी कमाई (IB 71 Box Office Collection) पर होगी. हालांकि, फिल्म की टक्कर एसएस राजमौली की फिल्म छत्रपति से होगी और द केरल स्टोरी पहले से ही Box Office पर धाक जमाए हुए है.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection के मामले में साल 2023 में अब तक 10 फिल्में जो साबित हुई Disaster, कमाई चौंका देगी

IB 71 के सामने कई फिल्मों की चुनौती

आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में उतरी हैं. वहीं 12 मई को दर्जनों फिल्में रिलीज होनेवाली है. जिसमें छत्रपति के अलावा हनुमान, प्रियंका चोपड़ा की Love Again, नागाचैतन्य की कस्टडी शामिल है. वहीं, द केरल स्टोरी और पोन्नियिन सेल्वन 2 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. ऐसे में IB 71 के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग और अच्छे कलेक्शन की चुनौती होगी.

यह भी पड़ेंः Box Office पर 12 मई को किसका होगा कब्जा, 27 फिल्मों में किसका कलेक्शन होगा सबसे ज्यादा

IB 71 Box Office Collection Predication

IB 71 की कहानी काफी अच्छी लग रही है. क्योंकि, ये फिल्म 50 साल पुरानी इंटेलिजेंस के ऊपर है. फिल्म में विद्युत जामवाल का एक्शन और अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग है. ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 50 लाख रुपये का है. ऐसे में फिल्म को अच्छी कमाई करनी होगी. इस फिल्म की कमाई (IB 71 Box Office Collection) को लेकर कहा जा रहा है. इसके पहले दिन की कमाई 2-3 करोड़ के करीब हो सकती है.