पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अफेयर के किस्से सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें हैं कि ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन ये गुफ्तगू बहुत तेज है. अब एक पोस्ट के जरिए ऋतिक ने सबा के वीडियो पर कमेंट किया है तो सबा ने भी इसका प्यारा सा जवाब दिया है. इसके बाद से बी-टाउन में ये खबर काफी तेजी से फैल रही है. सबा ने एक स्टोरी लगाई है जिसके ऊपर ऋतिक ने कमेंट करते हुए उसे अपनी स्टोरी में लगाया है.
यह भी पढ़ें: Koi Mil Gaya में इस एक्टर ने निभाया था ‘जादू’ का रोल, जानें कौन थे वे?
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का अफेयर?
सब आजाद ने पुणे में मैडबॉ/मिंक कॉन्सर्ट के लिए अपनी प्रेजेंटेशन के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर लगाया. सबा ने अपना साउंड चेक मोमेंट भी रिकॉर्ड किया और इसपर ऋतिक का ध्यान गया. ऋतिक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया जिसके साथ लिखा, ‘इसे मार डालो, अद्भुत महिलाओं को मार डालो….काश मैं इसके लिए वहां होता.

अब इसके जवाब में सबा ने भी प्यारा सा जवाब लिखा. सबा ने ऋतिक की स्टोरी देखी और उन्होंने अपनी स्टोरी में उसे फिर से शेयर किया और लिखा, ‘काश तुम भी यहां होते मेरे प्यारे ऋतिक रोशन.’

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने शेयर किया 8 पैक एब्स के साथ ‘Pathaan’ लुक, फैंस के कमेंट देख लीजिए
पहले भी ऋतिक रोशन दे चुके हैं इशारा
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऋतिक ने सबा को सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया हो. 7 मार्च को सबा ने इंस्टाग्राम पर फेमिना इंडिया के लिए लेटेस्ट फोटोशूट करवाया था और वे तस्वीरें पोस्ट की थीं. तस्वीरों में सबा ने लिखा, ‘आप मुझे मिस हेपबर्न आजाद कह सकते हैं. हां मैं गलत दशक में पैदा हुई थी, असल में मैं टाइम ट्रेवल करने वाली हूं.’ तो इसपर ऋतिक ने कमेंट करते हुए टाइमलेस लिखा.
बता दें, ऋतिक रोशन की लास्ट फिल्म वॉर थी जो सुपरहिट हुई थी. अब उनकी फिल्म फाइटर सितंबर, 2023 को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी और इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है जबकि यशराज बैनर्स तले इस फिल्म का निर्माण किया है.
यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा, ग्लैमर लुक देख फैंस फिदा