Vikram Vedha and Ponniyin Selvan Box Office Collection: विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) भारतीय सिनेमाघरों (Cinema halls of India) में रिलीज हो चुकी है. ये दोनों बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट की फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. यहां हम आपको बताएंगे फिल्म विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन ने दूसरे दिन कितने रूपये की कमाई की. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: डॉन, दीवार अमर अकबर एंथोनी पर्दे पर देखनी है? तो हो जाइए तैयार, पहले जानें ये डिटेल्स

विक्रम वेधा को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. फिर भी ऑडियन्स इस फिल्म को देखने में इतना इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. फिल्म विक्रम वेधा से दूसरे दिन बढ़िया बिजनेस की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन फिल्म दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल दिखाने में पीछे रह गई. दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ट्रेंड्स के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 12.50-14 करोड़ की कमाई की.

यह भी पढ़ें: National Film Awards 2022: पुरस्कार समारोह में इन सितारों ने लगाया चार-चांद, देखें तस्वीरें

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 10.58 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद कलेक्शन कुल करीब 22-23 करोड़ हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म विक्रम वेधा की कमाई रविवार को बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. उम्मीद की जा रही है फिल्म पहले वीकेंड तक 40 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

वहीं, मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 की कहानी तमिल भाषा में लिखे सबसे महान उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award मिलने के बाद आशा पारेख ने कही ये बात, देखें VIDEO

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने कमाई का डंका बजा दिया है. पोन्नियिन सेल्वन-1 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस करने में सफल रही है.

जागरण न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पोन्नियिन सेल्वन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 78.29 करोड़ रुपये की कामयी की थी. लेकिन हिन्दी बेल्ट में पहले दिन फिल्म की कमाई केवल 2 करोड़ रही थी. इस फिल्म ने दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही पोन्नियिन सेल्वन सबसे तेज 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.