Voting Trend Today Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बने और इसके साथ इस सीजन का अंत हो गया. बिग बॉस 16 का गैंड फिनाले 12 फरवरी को हुआ जिसमें एमसी स्टैन विनर घोषित हुए. फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे बने और दूसरी रनरअप प्रियंका चाहर चौधरी बनीं. एमसी स्टैन को शिव-प्रियंका से काफी ज्यादा वोट्स मिले जबकि जीतने की उम्मीद प्रियंका की जताई जा रही थी. प्रियंका के अलावा शिव के भी जीतने के कयास लगाए गए लेकिन एमसी स्टैन की उम्मीद किसी को ना थी. सलमान खान ने वोट्स के आधार पर ही एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया. चलिए बताते हैं किसे कितने वोट्स मिले?
एमसी स्टैन को कितने वोट मिले (How many votes did MC Stan get)
View this post on Instagram
शुरुआत से एमसी स्टैन के टॉप-5 में पहुंचने की भी कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें लगातार वोट्स मिल रहे थे इस वजह से वो बाहर नहीं हुए. टॉप-5 में आने के बाद ऐसा था कि चौथे या तीसरे नंबर पर वो बाहर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्टैन ने टॉप-2 में भी जगह बना ली तो बिग बॉस 16 का विनर शिव ठाकरे को ही समझा जा रहा था लेकिन जब सलमान खान ने एमसी स्टैन का नाम विनर के तौर पर घोषित किया तो सभी हैरान रह गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसी स्टैन को वोटिंग ट्रैंड के हिसाब से 166,812 वोट्स मिले हैं.
शिव ठाकरे को कितने वोट मिले (How many votes did Shiv Thakare get)
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे ने शुरू से सोच-समझकर खेला लेकिन बीच में थोड़ डल पड़े और फिर एक्टिव होकर अच्छे से खेले. हर किसी को लगता था कि अगर प्रियंका विनर नहीं बनती हैं तो शिव ठाकरे ही बनेंगे. मराठी बिग बॉस 2 के विनर रह चुके शिव ठाकरे ने टॉप-2 में जगह बनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटिंग ट्रैंड्स में शिव को एमसी स्टैन से कम यानी 59,645 वोट्स मिले.
प्रियंका चाहर चौधरी को कितने वोट मिले (How many votes did Priyanka Chahar Choudharyget)
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 के घर में प्रियंका चाहर चौधरी ने एंट्री और टॉप-8 में आईं तो सभी को कंफर्म था कि प्रियंका जीतेंगी. टॉप-5 में आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चे जोरों से होने लगे कि प्रियंका जीतेंगी. बिग बॉस 16 के फिनाले वाले दिन तक लोगों ने प्रियंका के जीतने की पूरी तैयारी कर ली लेकिन एंड टाइम पर उन्हें कम वोट्स की वजह से बाहर जाना पड़ा तो हर कोई शॉक से भर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंड्स में प्रियंका को 31,127 वोट्स मिले. लेकिन सलमान खान ने कहा कि उनके लिए प्रियंका विनर हैं क्योंकि उनके चेहरे पर शिकन भी नहीं आई जबकि उनका विनर बनने का सपना शुरू से था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अर्चना गौतम चौथे नंबर पर रहीं और शालीन भनोट पांचवे नंबर पर रहे. शालीन को एकता कपूर से उनके सीरियल बेकाबू में लीड एक्टर के तौर पर काम मिल गया. वहीं अर्चना गौतम अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर हो गईं. शिव ठाकरे को खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर जगह मिल सकती है और निमरित कौर को एकता कपूर की फिल्म LSD2 मिल गई है. अगर बात बिग बॉस विनर एमसी स्टैन की करें तो उन्हें 31 लाख 80 हजार रुपये विनिंग प्राइज मनी मिली, बिग बॉस की ट्रॉफी मिली और एक Grand i10 nios कार मिली.