Oscar Awards: पूरी दुनिया में सिनेमा और मनोरंजन को लेकर सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार Oscar Awards है. अंतरर्राष्ट्रीय सिनेमा में योगदान देने वाले कलाकारों को हर साल ये अवार्ड दिया जाता है. 12 मार्च से लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Award) यानी ऑस्कर (Oscars 2023) का आयोजन किया गया. ऑस्कर में भारत के लिए यह साल काफी अहम रहा. क्योंकि, ऑस्कर में एसएस राजामौली की फिल्म RRR का हिट डांस ट्रैक ‘नाटू-नाटू’ ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड जीत लिया है (RRR Oscars). साथ ही फिल्म The Elephant Whisperer को भी अवार्ड मिला है.

चलिए हम आपको बताते हैं इतिहास में भारत में कितने ऑस्कर अवार्ड आए हैं. किन-किन भारतीय कलाकारों ने ऑस्कर जीता है.

यह भी पढ़ेंः Oscar 2023 Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं ऑस्कर का सीधा प्रसारण? यहां जानें सबकुछ

1. सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड भारत में कॉस्ट्यूम डिजाइनल भानु अथैया ने जीता था. साल 1983 में आई फिल्म ‘गांधी’ के लिए भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था. इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला था.

2. दूसरा ऑस्कर अवार्ड भारत में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को मिला था. ये अवार्ड 1991 में दिया गया था. सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

3. तीसरा ऑस्कर अवार्ड साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी का ऑस्कर रेसुल पोक्कुट्टी को दिया गया था. इस फिल्म ने तीन ऑस्कर जीते थे.

यह भी पढ़ेंः जाह्नवी कपूर से कम ग्लैमरस नहीं हैं Anshula Kapoor, देखें उनकी वायरल तस्वीरें

4. स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दूसरा अवार्ड म्यूजित और सॉन्ग के लिए एआर रहमान को मिला था. उन्हें बेस्ट म्यूजिक कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

5. फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ सॉन्ग के गीतकार गुलजार को फिल्म का तीसरा ऑस्कर अवार्ड मिला था. ऑस्कर सेरेमनी में वह नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद यह अवार्ड उनकी टीम ने लिया था.

6. साल 2023 के ऑस्कर अवार्ड में फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड दिया गया है.

7. इसी साल फिल्म The Elephant Whisperer शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला.

यानी भारत में अब तक 7 ऑस्कर अवार्ड आ चुके हैं.