बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ने वाइफ सीमा खान को तलाक देने का फैसला ले लिया है. 13 मई दिन शुक्रवार को उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल कर दिया है और अब इसपर फैसला आना बाकी है. वहीं उनके दो बेटे निर्वाण और योहान भी हैं जिनमें से एक फिलहाल सोहेल और दूसरा सीमा के साथ रहते हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सीमा खान का भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Cricketer Rohit Sharma) के साथ कोई खास कनेक्शन है. अब ये कनेक्शन क्या है कैसे है चलिए आपको डिटेल्स बताते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सिंदूर में कैसे नजर आईं ऐश्वर्या राय? फराह खान ने बताया किस्सा
सोहेल खान की वाइफ रोहित शर्मा की क्या लगती हैं?
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा खान कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट के मालिक बंटी सजदेह की बहन हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह और सीमा सचदेह खान चचेरी बहने हैं. इस हिसाब से सीमा खान रोहित शर्मा की साली (Sister-in-Law) लगती हैं. साल 2008 में कॉर्नस्टोन खेल और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भारत की अग्रणी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी भी चलाई जाती है. विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव, रवींद्र जडेजास युवराज सिंह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटर्स इस एजेंसी के साथ काम कर चुके हैं. अगर रोहित शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वे IPL 2022 में व्यस्त हैं.
View this post on Instagram
साल 1998 को सोहेल खान ने सीमा सचदेह के साथ लव मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा काफी समय से सोहेल से अलग रह रही थीं और एक बच्चा उनके पास ही रहता है. सीमा सचदेह खान पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और उनके कई शोज मुंबई के बाहर भी आयोजित होते रहते हैं. सीाम सचदेह फिल्म इंडस्ट्री से काफी समय से जुड़ी हैं और उसी दौरान एक शो में सोहेल से वे मिली थीं.
यह भी पढ़ें: सोहेल खान-सीमा खान लेने जा रहे हैं तलाक, 1998 में हुई थी शादी, दो बच्चे हैं