Vikram Gokhale death reason; दिग्गज फिल्म, टेलीविजन और स्टेज एक्टर विक्रम गोखले का शनिवार (26 नवंबर) को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर से हुआ निधन (Vikram Gokhale death reason)

डॉक्टरों ने शुक्रवार (25 नवंबर) को बताया था कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है और उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है. लेकिन रातों-रात उनकी हालत बिगड़ गई और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया. 

यह भी पढ़ें: विक्रम गोखले के परिवार, पत्नी और बच्चों के बारे में जानें

दिग्गज एक्टर की हालत गंभीर थी और वह 15 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी पत्नी ने ETimes से पुष्टि की थी कि विक्रम गोखले को कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उनके परिवार में पत्नी वृषाली गोखले और दो बेटियां हैं.

बता दें कि फरवरी 2016 में गले की बीमारी के चलते गोखले ने स्टेज पर परफॉर्म करना छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा. 

यह भी पढ़ें: Vikram Gokhale की फेमस फिल्में कौन-कौन सी हैं?

विक्रम गोखले का पुणे में जन्म हुआ. विक्रम गोखले की पर दादी दुरगाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल एक्ट्रेस थीं. वहीं इनके दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली चाइल्ड एक्टर थीं. उनके पिता चंद्रकांत गोखले मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थे जिन्होंने स्टेज शोज में महारत हासिल की थी. विक्रम गोखले ने मराठी थिएटर्स से अपने करियर की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले का निधन, ‘हम दिल दे चुके सनम’ में बने थे ऐश्वर्या के पापा

विक्रम गोखले ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी सिनेमा की फिल्में भी कीं. विक्रम गोखले ने मराठी और हिंदी फिल्मों को मिलाकर लगभग 300 फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में विक्रम गोखले ने हम दिल दे चुके सनम, दे दना दन, मिशन मंगल, अब तक छप्पन, लाडला, हिचकी, धर्म संकट, बलवान, कर्म योद्धा, अधर्म, आंदोलन, बैंग बैंग, तुम बिन, लकी, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, अग्निपथ जैसी फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, क्या आपने देखी मालती मैरी की फोटो