भारत के मशहूर रैपर हनी सिंह पर उनकी पत्नी ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. रैपर की पत्नी ने उनके खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. कोर्ट ने हनी सिंह को आज यानी 28 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था. ये दूसरी बार था जब कोर्ट ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था, लेकिन इस बार भी वह कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें फटकार लगाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने हनी सिंह पर कोर्ट की अवहेलना करने के भी आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ जानवरों जैसा सलूक हुआ 

कोर्ट की अवहेलना करने के लिए हनी को लगी फटकार

तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह को अपनी पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा करने के आरोपों में पेश होना था. लेकिन कोर्ट की अवहेलना करते हुए वह कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. जिसके चलते कोर्ट ने अब हनी सिंह को फटकार लगाई है. कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि देश की कानून व्यवस्था से बड़ा कोई नहीं होता. इसके बाद हनी सिंह के वकील ने दलील दी कि हनी सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं उन्हें बुखार है जिस वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके. कृपया कोई दूसरे तारीख दी जाए. जिसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की पेशी की डेट 3 सितंबर दोपहर साढ़े 12 बजे कर दी है.

इस मामले की पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनी सिंह को इनकम ब्यौरा पेश करने को कहा था, जिसके बाद आज की सुनवाई में ना तो वह खुद पेश हुए और ना ही उन्होंने इनकम ब्यौरा पेश किया. इसके साथ ही दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होता.

यह भी पढ़ें:  Yo Yo Honey Singh ने पत्नी के आरोपों को बताया झूठा, बोले- गहरे सदमे में हूं

ये है पूरा मामला

हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने अपने पति के खिलाफ ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फॉर डोमेस्टिक वायलेंस’ के तहत मामला दर्ज किया था. शालिनी ने हनी सिंह और उनके परिवार पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही शालिनी ने हनी सिंह पर एक से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के भी आरोप लगाए है. वहीं हनी सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी ने जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियादी और झूठे हैं. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी की शादी साल 2011 में हुई थी.  

यह भी पढ़ें: बिग बी अमिताभ के घर पानी की किल्लत, ब्लॉग पर बताई आपबीती