The Nun 2 Box Office Collection Day 15: हॉलीवुड की फिल्म द नन 2 एक हॉर फिल्म है जो लोगों को डराने में कामयाब हो रही है. शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी कम रही लेकिन अब फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. फिल्म की कमाई धीमे-धीमे 30 करोड़ को पार कर गई है और आज के कलेक्शन में फिल्म की कमाई कुछ कम हो गई है. फिल्म द नन 2 का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और लोगों को वो फिल्म बहुत पसंद आई थी. भारत में उस फिल्म को खूब पसंद किया गया था और इसके सीक्वल को पसंद किया जा रहा है. फिल्म द नन 2 ने अभी तक कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 43: क्या ‘गदर 2’ पार कर पाएगी 550 करोड़ का आंकड़ा? यहां जानें ताजा कलेक्शन
फिल्म द नन 2 की अभी तक की कमाई? (The Nun 2 Box Office Collection Day 15)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म द नन 2 ने पहले दिन 2.1 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 2.35 करोड़, तीसरे दिन 3.08 करोड़, चौथे दिन 4.45 करोड़, पांचवे दिन 1.50 करोड़, छठवें दिन 1.65 करोड़, सातवें दिन 1.41 करोड़, 8वें दिन 1.69 करोड़, 9वें दिन 1.2 करोड़, 10वें दिन 2 करोड़, 11वें दिन 3.41 करोड़, 12वें दिन 1.50 करोड़, 13वें दिन 1.33 करोड़, 14वें दिन 1.09 करोड़, 15वें दिन 1.15 करोड़ और 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 16 दिनों में 35.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. साल 2018 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और उसी तर्ज पर इस फिल्म को बनाया गया. फिल्म के शुरुआती आंकड़े ठीक थे लेकिन बीच में कमाई में कमी आई और अब एक बार फिर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. फिल्म आगे भी अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि कई लोग अभी फिल्म जवान देखने से फुरसत पाए हैं और अब वे फिल्म द नन 2 देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 16: SRK की ‘जवान’ इस वीकेंड बनाएगी रिकॉर्ड? 900 से ज्यादा की कर ली कमाई!
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म द नन 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर साल 2018 वाली फिल्म की कहानी समाप्त हुई थी. फिल्म द नन 2 के सभी कलाकारों ने बेमिसाल काम किया है और विदेशों में ये फिल्म अच्छी चल रही है. फिल्म द नन 2 की कमाई भारत में इसलिए कम हो रही है क्योंकि यहां शाहरुख खान की फिल्म जवान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 9 दिनों में 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म गदर 2 और फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी थिएटर्स में चल रही है. इन बड़ी फिल्मों के चलने के कारण फिल्म द नन 2 को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए था. फिल्म द नन 2 आगे कितनी कमाई करती है ये समय आने पर पता चलेगा फिलहाल इसकी कमाई बहुत धीमी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Sukhee IMDb Rating: कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी? जानें इसे कितनी रेटिंग मिली