The Nun 2 Box Office Collection Day 14: हॉरर फिल्में देखने का शौक लोगों को काफी होता है. अक्सर लोग हॉलीवुड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और उन फिल्मों की कई सीरीज भी सुपरहिट हो जाती है. साल 2018 में आई हॉलीवुड फिल्म द नन ने भारत में भी खूब कमाई की थी. फिल्म द नन 2 अभी भी थिएटर्स में लगी है और इन दिनों अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की शुरुआती कमाई काफी कम रही लेकिन अब ये फिल्म सनी देओल की फिल्म गदर 2 और फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई को पछाड़ गई है. फिल्म द नन 2 की कमाई में एकदम से बढ़ गई है और लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको फिल्म की अभी तक की कमाई बताते हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन थे Akhil Mishra? जानें उनकी पत्नी, परिवार और उनके बच्चों के बारे में
फिल्म द नन 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (The Nun 2 Box Office Collection Day 14)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म द नन 2 ने पहले दिन 2.1 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 2.35 करोड़, तीसरे दिन 3.08 करोड़, चौथे दिन 4.45 करोड़, पांचवे दिन 1.50 करोड़, छठवें दिन 1.65 करोड़, सातवें दिन 1.41 करोड़, 8वें दिन 1.69 करोड़, 9वें दिन 1.2 करोड़, 10वें दिन 2 करोड़, 11वें दिन 3.41 करोड़, 12वें दिन 1.50 करोड़, 13वें दिन 1.33 करोड़, 14वें दिन 1.09 करोड़ और 15वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 15 दिनों में 35.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. साल 2018 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और उसी तर्ज पर इस फिल्म को बनाया गया. फिल्म के शुरुआती आंकड़े ठीक थे लेकिन बीच में कमाई में कमी आई और अब एक बार फिर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. फिल्म आगे भी अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि कई लोग अभी फिल्म जवान देखने से फुरसत पाए हैं और अब वे फिल्म द नन 2 देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की जवान 15 दिनों में कितनी हुई कमाई, 10 करोड़ से नीचे आया कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म द नन 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर साल 2018 वाली फिल्म की कहानी समाप्त हुई थी. फिल्म द नन 2 के सभी कलाकारों ने बेमिसाल काम किया है और विदेशों में ये फिल्म अच्छी चल रही है. फिल्म द नन 2 की कमाई भारत में इसलिए कम हो रही है क्योंकि यहां शाहरुख खान की फिल्म जवान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 9 दिनों में 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म गदर 2 और फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी थिएटर्स में चल रही है. इन बड़ी फिल्मों के चलने के कारण फिल्म द नन 2 को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए था. फिल्म द नन 2 आगे कितनी कमाई करती है ये समय आने पर पता चलेगा फिलहाल इसकी कमाई बहुत धीमी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Sunny Deol के पास Gadar 2 की सफलता, फिर भी क्यों नहीं साइन कर रहे फिल्म