फिल्म जगत में गानों का बहुत ही अहम रोल होता है. अगर किसी फिल्म से गाने निकाल दिए जाए, तो फिल्म अधूरी सी लगती है. कई बार तो ऐसा होता है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर भी पड़ रही है, लेकिन उस फिल्म के गाने अच्छे हैं. तो भी फिल्म अच्छा खासा उठ जाती है. आपको बता दें कि यही कारण है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगर्स (Highest Paid Singer) की भी कोई नहीं रही है. ब्रेकअप सॉन्ग हो या फिर पार्टी सॉन्ग, रोमांटिक हो या फिर कॉमेडी हर जोनर के गाने यहां लिखे जाते रहे और गाए जाते रहे हैं. ऐसे में कई बार एक सवाल हम सभी के मन में उठता है कि ये सिंगर एक गाने की कितनी फीस लेते हैं औ कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर (Highest Paid Singer) और किसे मिलती है सबसे कम फीस ? तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः Adipurush के विवादों के बीच Prabhas निकले छुट्टी मनाने! पहुंचे इस देश

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट –

1- अरिजीत सिंह (Arijit Singh)

सिंगर अरिजीत सिंह (Highest Paid Singer) को शायद ही कोई ऐसा होगा, जो नहीं जानता होगा. अरिजीत सिंह बेहद ही खूबसूरत आवाज के मालिक हैं, जिनकी आवाज़ लोगों को मदहोश कर देती है. इन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर अरिजीत सिंह एक गाने के 15 लाख रूपए चार्ज करते हैं.

2- नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक रियलिटी शो से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज वह सिंगिंग इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. आज नेहा की आज हर दूसरे गाने में सुनाई देती है और यही कारण है कि वो एक गाने के लिए 10 से 15 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर साल 2023 में फ्लॉप हुए बड़े सितारों की लिस्ट

3- बादशाह (Badshah)

रैपर और सिंगर बादशाह सिंगिंग (Most Costly Singer) जगत का एक जानामाना नाम है. बादशाह के रैप और आवाज अब कई फिल्मों में भी सुनने को मिल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक गाने के लिए 20 लाख तक चार्ज करते हैं.

4- श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज की तो दुनिया कायल है. श्रेया घोषाल बॉलीवुड में पिछले 22 – 23 सालों से गाने गा रही हैं और आज भी उनके गाने सुनकर दिल और रूह दोनों को सुकून मिल जाता है. यही कारण है कि आज भी श्रेया घोषाल एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक गाने के लिए 25 लाख रूपए तक लेती हैं.

यह भी पढ़ेंः Box office पर बॉलीवुड के एक ही एक्टर के नाम है पहली बार 100, 200 और 300 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड

5- गुरु रंधावा (Guru Randhawa)

कभी पंजाबी इंडस्ट्री के बेताज बादशाह रहे गुरु की गायकी का डंका बॉलीवुड में भी खूब बज रहा है. गुरु की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. गुरु रंधावा भी एक गाने के लिए 15 लाख तक चार्ज करत हैं.

6- सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)

गायकी की बात हो और सुनिधि चौहान जी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इनकी आवाज में जादू है. सुनिधि ने इंडस्ट्री को एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं. सुनिधि जी एक गाने के लिए 10 से 15 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.