Highest Paid Director of Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए सिर्फ एक्टर या एक्ट्रेस का जरूरी नहीं होते बल्कि उसे बेहतर एक डायरेक्टर बनाता है. वो ही फिल्म के सीन शूट करवाते हैं, हीरो-हीरोइन को एक्सप्रेशन बताते हैं. एक्शन सीन कहां होगा, रोमांस कहां होगा, कैसे होगा ये सबकुछ एक निर्देशक के निर्देशन में ही होता है. हिंदी सिनेमा में कई सारे डायरेक्टर्स हैं जिनकी फिल्में उनके नाम से जानी जाती हैं. ऐसी ही कुछ निर्देशक हैं जिन्हें एक फिल्म करने के करोड़ों रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं. उन्हें फीस फिल्म के प्रोड्यूसर देते हैं और यहां आपको ऐसी ही एक लिस्ट बताएंगे जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर प्रभाष की तीन फिल्मों पर 1300 करोड़ का दांव, करनी होगी 2000 करोड़ की कमाई
डायरेक्टर्स एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों (Highest Paid Director of Bollywood)
इस साल फिल्म पठान ने शुरुआती महीने में कमाल कर दिया. इसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के खूब चर्चे रहे. इसके अलावा भी कई निर्देशकों की फिल्मों ने कमाल किया है लेकिन यहां आपको बॉलीवुड के 4 ऐसे निर्देशकों के बारे में बता रहे हैं जो अच्छी खासी फीस लेते हैं.
सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand)
‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद YRF SPY Universe की और भी कई फिल्में बनाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान के लिए सिद्धार्थ को 25 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं. खबर ये भी है कि फिल्म टाइगर वर्सेज पठान (Tiger Vs Pathaan) के लिए 40 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं. इसके साथ ही सिद्धार्थ बॉलीवुड के अभी तक के हाईपेड डायरेक्टर बन गए हैं.
अयान मुखर्जी (Ayan Mukharjee)
फिल्म ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले अयान मुखर्जी फिल्म War 2 का निर्देशन करेंगे. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र के बाकी दो पार्ट्स भी वही बना रहे हैं. खबर है कि फिल्म वॉर 2 के लिए अयान को 32 करोड़ रुपये फीस मिलेगी. इसके साथ ही अयान दूसरे नंबर पर हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलेगी.
राजकुमार हिरानी (RajKumar Hirani)
‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म Dunki बना रहे हैं. इसमें शाहरुख खान लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार हिरानी को फिल्म डुंकी के लिए 15 करोड़ रुपये मिले हैं और इस तरह राजकुमार हिरानी इंडस्ट्री के तीसरे ऐसे डायरेक्टर बन गए हैं जिन्हें इतनी फीस मिली.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)
अपनी फिल्मों में गाड़ियां उड़ाने के लिए प्रसिद्ध रोहित शेट्टी भी सफल निर्देशक हैं. उन्होंने गोलमाल सीरीज, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम सीरीज और सिम्हा जैसी कमाल की फिल्में बनाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी एक फिल्म बनाने के 10 से 12 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office Flop Films: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं ये 5 फिल्में, लेकिन गानों ने काट दिया जलवा