टेलीवीजन के कुछ सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक, कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन का आगाज 23 अगस्त से होने जा रहा है. KBC सीजन 13 का टेलीकास्ट सोनी टीवी पर ही 23 अगस्त को रात 9 बजे से शुरू किया जाएगा.  KBC, हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से प्रसारित होगा. फैंस के दिल में इस शो के लिए काफी प्यार है, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को पहले के सीजन की ही तरह होस्ट करते नजर आएंगे. 

इस शो के कई चाहने वाले हैं लेकिन कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो ज्यादातर लोगों को शायद ना पता हैं. आइए ऐसी ही कुछ बातों पर नजर डालते हैं- 

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू होगा, जानें टीवी पर कितने बजे आएगा

  • जब अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह रहा कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका अगला प्रश्न, तो कंटेस्टेंट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन को भी प्रश्न का उत्तर नहीं पता होता है. जब तक कंटेस्टेंट उस प्रश्न का उत्तर लॉक नहीं कर देता. तब तक अमिताभ बच्चन भी जवाब नहीं जान पाते हैं. 
  •  शो में हिस्सा लेने वाले हर कंटेस्टेंट को शो की शूटिंग पूरी होने तक शो के सेट पर ही रहना होता है, शूटिंग खत्म होने से पहले वह बाहर नहीं निकल सकते.
  • शो में कंटेस्टेंट जो राशि जीतते हैं उसको पूरा का पूरा ही नहीं दिया जाता है. बल्कि उस राशि का 30 प्रतिशत टैक्स काट कर ही दिया जाता है. जैसे अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ जीतता है तो उसे असल में 70 लाख रुपये ही दिए जाएंगे. 
  • फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का राउंड जीतने के बाद एक ब्रेक लिया जाता है ताकि हॉट सीट पर जाने वाला कंटेस्टेंट अपनी टीम बना सके. 
  • कंप्यूटर जी जिन प्रश्न को स्क्रीन पर दिखाते हैं उन्हें पहले से तय नहीं किया जाता, ये प्रश्न उसी समय पूछे जाते हैं. शो के दौरान केबीसी टीम का एक व्यक्ति बिग-बी की सीट से कुछ ही दूरी पर बैठता है. शो के दौरान, वह कंटेस्टेंट की नॉलेज के अनुसार ही सवाल करते हैं.
  • केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट को 4 स्टेप, एसएमएस राउंड, पर्सनल कॉल्स, जीके राउंड, ऑडिशन से गुजरना पड़ता हैं और ऑडिशन पास करने के बाद उन्हें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड को भी पार करना पड़ता है तब जाकर कोई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठता है. 

बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पति ने हाल ही में अपनी यात्रा के 21 साल पूरे किए हैं. यह शो पहली बार 2000 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. 

यह भी पढ़ें: KBC Fraud: मुझे Whatsapp पर एक मैसेज आया कि मैंने केबीसी से एक लॉटरी जीती है, क्या ये संभव है?