बॉलीवुड एक्ट्रेस से पार्लियामेंट का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी कहते हैं और उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी उनकी खूबसूरती में कहीं से भी कमी नजर नहीं आई है. हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पिंक कलर बहुत पसंद है और अक्सर वे इसी रंग की साड़ी या ड्रेस में नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें: Video: इमरान हाशमी के फेमस गाने ‘लुट गए’ को पवन सिंह ने किया रिक्रिएट, खूब हो रहा वायरल

हेमा मालिनी का सोशल मीडिया अकाउंट भी अगर आप देखते हैं तो ज्यादातर तस्वीरों और वीडियोज में आपको वे गुलाबी रंग के कपड़ों में नजर आएंगी. तस्वीरों में देखिए उनकी पिंक ड्रेस में खूबसूरती-

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अम्मनकुडी में जन्मीं हेमा मालिनी साउथ और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस हैं.

हेमा मालिनी

हेमा जी राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं और वह बीजेपी के टिकट से मथुरा की सांसद हैं. हेमा मालिनी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और लोग उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ कहते हैं.

  हेमा मालिनी

14 साल की उम्र से हेमा के घर के दरवाजे पर फिल्म निर्माता आने लगे थे. निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने फोटो सेशन के लिए हेमा को साड़ी पहनाई और इसमें वह अपनी उम्र से बड़ी नजर आई थीं

    हेमा मालिनी

बॉलीवुड में हेमा मालिनी ने साल 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर से की थी. इस फिल्म में हेमा जी के अपोजिट उनकी उम्र से बहुत बड़े शो मैन राजकपूर थे. तब राजकपूर ने कहा था कि एक दिन यह लड़की सिनेमा की बहुत बड़ी स्टार बनेगी जो सच हुआ.

  हेमा मालिनी

हेमा मालिनी एक कुशल नृत्यांगना हैं. उन्हें भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी में महारत हासिल है. उन्होंने देश-विदेश में कई स्टेज शो पेश किए हैं. हेमा मालिनी ने कई नाटक भी अलग-अलग देवियों के रूप में किया.

हेमा मालिनी

बता दें, हेमा मालिनी ने फिल्म दिल आशिया है से प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू किया. इसी फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान को दिल्ली से मुंबई बुलाया था जो उस समय ‘फौजी’ सीरियल कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Hema Malini Birthday: 72 की हुईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल, जानें हेमा मालिनी से जुड़ी 10 बातें