गूगल (Google) ने साल 2022 में सबसे ज्यादा खोजे (Search) किये जानेवाले एशियाई सेलिब्रिटियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई दिग्गज शामिल हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर क्रिकेटर और सिंगर शामिल हैं.लेकिन इस सूची में सभी भारतीयों में कैटरीना कैफ ने बाजी मारी है. गूगल की इस लिस्ट में कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) भारतीय शख्सियतों की रेस में अव्वल आई है. दरअसल कैटरीना कैफ को इस लिस्ट में चौथा स्थान (Fourth Position) मिला है.

यह भी पढ़ेंः दीपिका के कपड़ों के रंग पर मचे बवाल पर, मस्तानी का ये जवाब जबरदस्त है, देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें, कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है. उन्होने विराट कोहली और सलमान खान जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सफल और टॉप अभिनेत्रियों में से एक है. वह इस साल काफी चर्चाओं में रही है. उन्होंने साल 2022 में अपने पर्सनल ब्रांड का बड़ा विस्तार किया है. उन्होंने भारत का पहला सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रांड, Kay ब्यूटी लॉन्च किया. Kay ब्यूटी के साथ उनका प्रयास स्किन टोन, स्किन टाइप, जेंडर, उम्र और सेक्सुअल ओरिएंटेशन में inclusivity सुनिश्चित करना था. आपको बता दें, कैटरीना ने साल 2021 में एक्टर विक्की कौशल से शादी की थी.

यह भी पढ़ेंः Bollywood Stars Bad Habits: शाहरुख से आलिया तक क्या है इन सितारों की बुरी आदतें?

यह भी पढ़ेंः ‘पठान’ से पहले 3 सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं शाहरुख-दीपिका, देखें लिस्ट

गौरतलब है कि, कैटरीना एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ “जी ले ज़रा” से जुड़ी हैं, जिसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी हैं. इसके अलावा, उनके पास श्रीराम राघवन की फिल्म “मेरी क्रिसमस” भी है जिसमें वह पहली बार साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी.

कैटरीना कैफ के अलावा Google 2022 Most searched Asians List में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान, करीना कपूर, काजल अग्रवाल, थलपति विजय जैसे शख्स शामिल हैं. Google 2022 Most searched Asians List की सूची में ट़ॉप दो दो पोजीशन BTS के Kim Taehyung aka V और Jungkook ने लिए हैं.