10 सितंबर के दिन देशभर में गणेशोत्वस की धूम है और हर ओर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे भक्त लगा रहे हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार मुख्यरूप से महाराष्ट्र का पर्व है लेकिन दक्षिण भारत से फैलते हुए अब इसकी धूम उत्तर भारत में भी खूब देखने को मिलती है. बॉलीवुड में भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और हर कोई फैंस को इसकी बधाई देते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के घरों में बप्पा की स्थापना की गई है,जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के मौके पर दूसरे की छत पर क्यों फेंकते हैं 5 पत्थर?
करीना कपूर खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी के प्यार (पति और बेटा) और टिम टिम क्यूट क्ले वाले गणेश जी मिलकर गणेश चतुर्थी मना रहे हैं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.’
शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों और बप्पा के साथ तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ॐ गन गणपतए नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्ट विनायक नमो नमः! गणपति बाप्पा मोरिया!’
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा के दर्शन क्यों नही करने चाहिए? जानें वजह
रितेश देशमुख ने अपने दोनों बेटों का एक वीडियो बनाया है जिसमें वह गणेश स्तुति गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया’
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी एक रील शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘तुम्हा सर्वांना आणि तुमच्या परिवाराला गणेश चतुर्थीनिमित्त हार्दिक शुभेच्छा..’
सोनाली बेंद्रे ने भी गणपति के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘इस साल बप्पा के घर में स्वागत करते समय मूड बहुत ध्यान से भरा है लेकिन इसमें हमेशा एक खास एहसास होता है. सर्वांना गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा.’
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021: भगवान गणेश को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, माना जाता है अशुभ
संजय दत्त ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, बप्पा पूरे परिवार को एक साथ लाते हैं, दुआएं देते हैं और हर किसी से प्यार करना सिखाते हैं. गणपति बप्पा मोरया, हैप्पी गणेश चतुर्थी.’
महानायक अमिताभ बच्चन ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएँ, गणपति बप्पा मोरेया.’
बता दें, गणेश चतुर्थी भगवान गणेश का आगमन माता पार्वती के साथ हुआ था. ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने उन्हें आज के ही दिन बनाया था और इस दिन को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. यह उत्सव लगभग 9 से 10 दिनों का होता है और इसे अब पूरे भारत में मनाया जाता है. साथ ही दूसरे देशों में भारतीय मूल के रहने वाले लोग मनाते हैं.
यह भी पढ़ें: जानें गणपति बप्पा की स्तुति में मोरया का अर्थ क्या है