'Ek Villain Returns'का पहला गाना 'गलियां रिटर्न्स' रिलीज, वीडियो हुआ वायरल
फिल्म एक विलेन रिटर्न्स. (फोटो साभार: Instagram/manojmuntashir)
'Ek Villain Returns' First Song रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हो चुका है लेकिन अब पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स (Galliyan Returns)’ रिलीज हुआ जो कुछ घंटों में तेजी से देखा गया.
यह भी पढ़ें: आर माधवन की फिल्म Rocketry का जलवा कायम, पर 9.2 रेटिंग
'गलियां रिटर्न्स रिलीज होते ही वायरल
लेखक मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तू ऐसी बाजी है ओ यारा, जीता भी जिसको मैं हारा भी...तू मेरी गलती है तो सुन ले, ये गलती होगी दोबारा भी.. एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
इस गाने को सुनकर आपको पहली फिल्म एक विलेन का गाना गलियां याद आ जाएगा. फिल्म के उस गाने को अंकित तिवारी ने ही गाया था और इस बार भी अंकित तिवारी की ही आवाज है लेकिन इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है. आप भी सुने गाना-
गाना रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही इसे 8 लाख से ज्यादा व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को मास्टरपीस बता रहे हैं. इस गाने का म्यूजिक अंकित तिवारी ने ही दिया है और उन्होंने ही गाना गाया भी है. गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखा है. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है जबकि टी-सीरीज और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: साक्षी धोनी के साथ गजब की है MS Dhoni की कैमिस्ट्री, देखें खूबसूरत तस्वीरें
जानकारी के लिए बता दें, साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन को भी मोहित सूरी ने ही निर्देशित किया था. उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और आमना शरीफ मुख्य किरदारों में थे. वो फिल्म सुपरहिट हुई थी और उस फिल्म का म्यूजिक भी अंकित तिवारी ने ही तैयार किया था.