Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर काफी सारी चीजें सामने आ रही है. फिल्म गदर 2001 में आई थी जो काफी सफल हुई थी. अब गदर 2 से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं. गदर 2 को लेकर लोग काफी कुछ जानना चाहते हैं. जैसे की इसमें कहानी क्या होगी. किन पुराने किरदारों को बदला गया है. या कौन से नए किरदार इसमें शामिल किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा लोगों को जानने की उत्सुक्ता है कि, अमरीश पुरी की जगह किसे रिप्लेश किया गया है. क्योंकि, अमरीश पुरी का गदर में असरफ अली के रूप में दमदार किरदार था. इंडस्ट्री में इस किरदार को क्या कोई निभा सकता है. अगर कोई निभा रहा है तो वह कौन है.
यह भी पढ़ेंः Gadar के विलेन ‘अशरफ अली’ की बेटी है काफी खूबसूरत
अमरीश पुरी के अशरफ अली का किरदार कौन निभा सकता है
आपको बता दें, अमरीश पुरी के असरफ अली के किरदार कोई नहीं निभा सकता है. गदर 2 में भले ही विलेन के रूप में अमरीश पुरी की जगह मनीष वाधवा को लिया गया है. लेकिव वह अशरफ अली के किरदार को नहीं निभाएंगे. मनीष वाधवा वहीं है जो पठान में जनरल कादिर की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ेंः OTT Release in March 2023: होली की छुट्टियों में घर पर देखें ये बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट
मनीष वाधवा ने बताया अपनी किरदार
एक इंटरव्यू में मनीष वाधवा ने बताया है कि, वह फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे. वाधवा ने भी कहा है कि अमरीश पुरी के किरदार की कोई तुलना ही नहीं है.उन्हें कोई भी रिप्लेश नहीं कर सकता है.
आपको बता दें, गदर में तारा सिंह का रोल सनी देओल, सकीना का किरदार अमीषा पटेल और उनके बेटे जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. ये तीनों ही किरदार गदर 2 में भी हैं.