Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में टिकने का भी रिकॉर्ड बनाते जा रही है. 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 सिनेमाघरों में 48 दिनों से टिकी हुई है. हालांकि कमाई काफी नीचे आ गई है. लेकिन फिर भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. Gadar 2 Box Office Collection 500 करोड़ से काफी अधिक हो गया है. लेकिन फिर भी ये पठान के रिकॉर्ड से अभी भी पीछे है. वहीं, पठान के रिकॉर्ड तक पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है.
बता दें, शाहरुख खान की पठान ने देश में 543 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, शाहरुख खान की जवान ने तो इससे भी आगे की कमाई कर ली है और 600 करोड़ के करीब पहुंच रही है. लेकिन गदर 2 पठान के रिकॉर्ड तक पहुंचने में अब पिछड़ते हुए दिख रही है. हालांकि, गदर 2 सनी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है.
यह भी पढ़ेंः Tiger का मैसेज मिलते ही पक्की हो गई 100 करोड़ की ओपनिंग का बिजनेस, सलमान ने Tiger 3 के टीजर से हिला डाला
Gadar 2 Box Office Collection
गदर 2 का बजट 100 करोड़ से भी कम था. वहीं, फिल्म ने अब तक 529 करोड़ की कमाई कर डाली है. फिल्म तो पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. कलेक्शन की बात करें तो गदर 2 सात हफ्तों से सिनेमाघरों में कमाई कर रही है. हालांकि, कलेक्शन काफी नीचे आ गया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 पहले हफ्ते में 264.63 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ की कमाई की. तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ की कमाई हुई जबकि चौथे हफ्ते में 27.55 करोड़ की कमाई की. पांचवें हफ्ते में 7.28 करोड़, छठे हफ्ते में 4.72 करोड़ और अब सातवें हफ्ते में 2 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है. गदर 2 अब रोजाना करीब 28-29 लाख की कमाई कर रही है. हालांकि बीते वीकेंड पर 65 लाख की कमाई की थी.
यह भी पढ़ेंः जवान की कमाई 21 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर सब पड़ भारी
गदर 2 सिनेमाघरों में 48 दिन से ही सही लेकिन अब भी टिकी हुई है और कमाई कर रही है. हालांकि, जवान के आने के बाद से गदर 2 की कमाई पर काफी असर पड़ा है. वहीं, गदर 2 के स्टारकास्ट और मेकर्स फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे है. वहीं, मेकर्स गदर 3 की भी बात लगातार कर रहे हैं.