बॉलीवुड फिल्में इन दिनों बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का विरोध किया गया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखीं. इन दोनों फिल्मों के अलावा आने वाले दिनों में जो फिल्मंल रिलीज होंगी उनके भी बायकॉट की मांग की जा रही है. इनमें लाइगर और ब्रह्मास्त्र मुख्य है.

विजय देवरकोंडा

देवरकोंडा ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट किया. इंडिया टुडे से बात करते हुए विजय ने कहा, जब आमिर खान सर एक लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में स्टार के तौर पर होता है लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं चिरंजीवी?

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड नाउ से कहा, समस्या ये है कि लोगों के पास पैसे नहीं है. पनीर पर तो जीएसटी दे रहे हो. खाने के लिए जीएसटी दे रहे हो. उससे ध्यान हटाने के लिए ट्रेंड होता है, बायकॉट ये, बायकॉट वो.

यह भी पढ़ें: KBC 14: क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में? बिग बी ने बताई इसकी बड़ी वजह

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा हाल ही में रिलीज हुई. सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि अगर अक्षय और आमिर का बायकॉट हो सकता है तो हम क्यों नहीं. दोबारा का भी बायकॉट होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अब ये एक ट्रेंड बन गया है.

अक्षय कुमार

हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अक्षय कुमार कहते हैं, फिल्मों के बायकॉट करने की शरारत कुछ लोग करते हैं. मेरा अनुरोध है कि वो ऐसा ना करें. एक फिल्म को बनाने में बहुत से लोगों की मेहनत और पैसे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: God Father Hindi Teaser: चिरंजीवी के साथ सलमान खान करेंगे धांसू एक्शन, देखें टीजर

विवेक अग्निहोत्री

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक इवेंट में कहा कि, ‘बायकॉट करना एक निजी अधिकार है. हम महिला सशक्तिकरण, आदिवासी और जानवरों के अधिकारों की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि बायकॉट करना भी अधिकार है. बड़ी बात ये है कि बायकॉट की नौबत आई क्यों?