छोटे पर्दे का सबसे पसंद किया जाना वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को लेकर एक बुरी खबर आई है. यह शो वैसे तो दर्शकों को एंटरटेन करता है लेकिन अगर किसी कंटेंट में कुछ अपशब्द बोले जाते हैं तो इसके फैन ही इसकी मुश्किलें बढ़ा देते हैं. द कपिल शर्मा शो की टीआरपी काफी रहती है और साथ में इस शो की मुश्किलें भी कम नहीं होती हैं. इस बार किसी ने शो के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है और इसके पीछे की वजह एक सीन है.

यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 15 में होगी रुबीना दिलैक की एंट्री?, जानें पूरा माजरा

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो में दिखाए एक एपिसोड के सीन को लेकर विवाद हो रहा है. एपिसोड में शो के कलाकारों को शराब पीकर अदालत में हंगामा करने का एक्ट दिखथाया गया है. ऐसे में शो के मेकर्स पर कोर्ट का अपमान करने का आरोप है और शिकायतकर्ता ने इसे बेहूदा कहते हुए FIR दर्ज कराई है.

उन्होंने यह भी कहा कि कपिल शर्मा के शो में अक्सर महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स किए जाते हैं. शिवपुरी के वकील CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई है और अब इस मामले पर पहली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 में आसिम के भाई की एंट्री , 4 सदस्यों के नाम घोषित

वकील ने एक इंटरव्यू में कहा किकपिल शर्मा के शो में अक्सर बेहूदगी देखी जाती है. हाल ही के एपिसोड में कोर्ट का सेट लगाकर इसके कलाकार शराब पीकर ड्रामा करते हैं. इस तरह की अभद्रता जल्द ही बंद हो जानी चाहिए. गौरतलब है कि शिवपुरी के वकील ने 19 जनवरी के एपिसोड पर शिकायत दर्ज कराई है जो 24 अप्रैल 2021 में रिलीट टेलीकास्ट हुआ था. इस सीन को देखने के बाद वे लोग भड़के लेकिन 7 महीनों के बाद कपिल शर्मा शो एक बार फिर शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें: KBC 13: शानदार शुक्रवार में हॉट सीट पर बैठेंगे सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ, होगी खूब मस्ती