Film Bholaa Leak: अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि रिलीज से पहले ही फिल्म भोला इंटरनेट पर लीक (Film Bholaa Leak) हो गई है. बताया जा रहा है कि, पहले फिल्म के कुछ किल्प्स सोशल मीडिया पर जारी किया गया. फिर पूरी फिल्म इंटरनेट पर अपलोट कर दी गई. वहीं, कुछ वेबसाइट इस फिल्म को डाउनलोड करने का विकल्प दे रही है. आपको बता दें, भोला फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं है. वहीं, इस फिल्म की धमाकेदार एडवांस बुकिंग भी हुई है.

फिल्म भोला का एडवांस कलेक्शन

फिल्म भोला के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 50 हजार से ज्यादा टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी है. कमाई के मामले में भोला ने अब तक 1 करोड़ का बिजनेस रिलीज होने से पहले ही कर ली है.

यह भी पढ़ेंः OTT Releases in April 2023: अप्रैल में ओटीटी पर कौन कौन की फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज? देखें पूरी लिस्ट

फिल्म भोला में नेक्सट लेवल एक्शन सीन

हाल ही में खबर आई थी कि, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन हैं. इस एक्शन सीन को नेक्सट लेवल में बनाया गया है. फिल्म को IMAX और 3D में रिलीज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bollywood Movies Release Date in April 2023: अप्रैल में कौन-कौन सी फिल्में होगीं रिलीज? देखें लिस्ट

Film Bholaa Leak होने से होगा असग

हालांकि, भोला के इंटरनेट पर लीक होने के बाद इसकी कमाई पर असर पड़नेवाला है. क्योंकि लोगों को मुफ्त में ये फिल्म देखने को मिल रहा है. वहीं डाउनलोड का भी विकल्प दिया जा रहा है. वहीं, इस पर कोई एक्शन लिया गया है या नहीं इसके बारे में खबर नहीं आई है.

आपको बता दें, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को काफी पसंद किया गया था. दृश्यम 2 ने जोरदार कमाई की थी. वहीं, OTT पर भी खूब चली थी. वहीं भोला फिल्म से कुछ ऐसी ही उम्मीदें की जा रही है. भोला फिल्म साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है.