बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, राइटर इन शॉर्ट मल्टी टैलेंटेड फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फाइनली शादी कर ही ली. उन्होंने अपनी गर्लफ्रंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ खंडाला में लिमिटेड लोगों के सामने शादी की है. इनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए. इनकी शादी की तस्वीरें उन्होंने तो शेयर नहीं की लेकिन बॉलीवुड पर बारीकि से नजर रखने वाले फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: शादी के 16 साल बाद हुआ था Farhan Akhtar का तलाक, अधुना भबानी से हैं दो बेटियां

फरहान अख्तर ने की शिबानी दांडेकर के साथ शादी

विरल भयानी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: न निकाह, न हिंदू वेडिंग, इन रीति-रिवाजों से हो सकती है Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी

न्यूलीमैरिड कपल की शादी की ये पहली तस्वीर लीक हुई है. दुल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक परफेक्ट कपल नजर आ रहे हैं. फरहान-शिबानी की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. सूटेड बूटेड लुक में फरहान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं तो वहीं शिबानी रेड गाउन में खूबसूरत लग रही हैं. शिबानी और फरहान ने Vow और रिंग सेरेमनी करके एक-दूसरे के हो गए हैं. इसमें ना उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और ना ही निकाह किया.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 की कंटेस्टेंट बनेंगी Rubina Dilaik? जानें क्या था उनका जवाब

बता दें, शादी का पूरा बंदोबस्त फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस में किया गया है. इस शादी में फरहान-शबीना के परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल हुए. अगर बात फरहान-शिबानी की करें तो वे साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फरहान के बेटियों से भी शिबानी की अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर फरहान और शिबानी सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आते हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन है शिबानी दांडेकर? Farhan Akhtar से करने जा रही हैं शादी