टीवी के कई पॉपुलर शोज में काम कर
चुकी टीवी एक्ट्रेस (Actress) नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने अब ग्लैमरस इंडस्ट्री को त्याग दिया है. करीब 27 साल तक
इसका हिस्सा रहने के बाद एक्ट्रेस ने इस ग्लैमरस दुनिया को टाटा-बाय-बाय कहा है और
सेवानिवृत्त हो गयी हैं. वह अब भगवा वस्त्र पहने, माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला लटकाती नजर आ रही
हैं. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया,
आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli का टीजर रिलीज, जानें किस OTP पर कब आएगी

कौन हैं नुपुर अलंकार

नुपुर अलंकार एक टीवी कलाकार हैं
जिन्होंने शक्तिमान, दिया और बाती हम और घर की लक्ष्मी बेटी जैसे कई लोकप्रिय टीवी
धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने लंबे समय तक टीवी पर काम किया है. उन्होंने साल 2002 में अभिनेता अलंकार श्रीवास्तव से शादी की. उन्होंने 1990 के
दशक में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक डेली सोप ओपेरा में रानी नाम का एक
किरदार भी निभाया था. और अपने करियर के शुरुआती वर्षों में, वह मराठी
उपन्यास “अधंतारी” पर आधारित थी.

यह भी पढ़ें: Bhaijaan New Look: सलमान खान कर रहे हैं लेह लद्दाख की सैर, देखें खास तस्वीर

 क्यों कहा अलविदा

उन्होंने ET Times को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि, ‘वह फरवरी में रिटायर हुई थीं. वह
तीर्थयात्राओं में व्यस्त थी और जरूरतमंदों की मदद करने में खुद को शामिल करती थी.
उनका हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और वह अध्यात्म का पालन करती रही हैं.
उन्होंने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को धन्यवाद दिया. उन्होंने
शंभू शरण झा को धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने CINTAA में एक समिति सदस्य के रूप में काम
किया और स्वास्थ्य कार्यशालाओं का आयोजन किया. इसने मुझे मेरे गुरु और एक अन्य गुरु
उपचारक के संपर्क में लाया, जिन्होंने मेरे जीवन की दिशा बदल दी.”

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की तबीयत पर अफवाहों के बीच पत्नी शिखा ने दिया हेल्थ अपडेट

शक्तिमान, घर की
लक्ष्मी बेटी और तंत्र जैसे 157 टीवी शो और राजा जी, सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों का
हिस्सा रह चुकीं 49 वर्षीय अभिनेत्री आज स्वतंत्र महसूस कर रही हैं. वह कहती हैं, “जब मैं शोबिज का हिस्सा थी तो लोकप्रियता और सफलता को लेकर चिंतित रहती थी.
आज मैं शांत हूं. मैं जमीन पर सोती हूं और एक ही समय पर खाती हूं.”