पाकिस्तान के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. उमर काफी समय से बीमार चल रहे थे और कई गंभीर अवस्थाओं की समस्याओं से जूझ रहे थे. उनको इलाज के लिए जर्मनी ले गए थे लेकिन वहां शनिवार (02 अक्टूबर) को निधन हो गया. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने उमर शरीफ के निधन की पुष्टि की है. अब उनके पार्थिव शरीर को पाकिस्तान लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chanel No 5: शहनाज गिल की फिल्म ‘हौसला रख’ का पहला गाना आया, फैंस थिरकने पर मजबूर

कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अलविदा दिग्गज…आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें. उमर शरीफ.’

पाकिस्तान क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी बाबर आज़म ने भी ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘उमर शरीफ के निधन की खबर से टूट गया हूं. वह पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडी किंग थे जिनकी जरूरत पाकिस्तान को हमेशा रहेगी. अल्ला उन्हें माफ करें, उनका दर्जा ऊंचा करे और उन्हें जन्नतुल फुरदौस अमीन प्रदान करें. कृपया उनकी आत्मा के लिए सूरह फातिहा का पाठ करें.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15 का 2 अक्टूबर को होगा ग्रैंड प्रीमियर, ये है 15 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बता दें, उमर शरीफ ने 1980-90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और मंच कलाकार (Standup Comedian) के तौर पर काम किया है. भारत और पाकिस्तान में उमर शरीफ को खूब पसंद किया जाता है और उनकी स्टैंडअप कॉमेडी के कपिल शर्मा भी कायल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood: क्या 2022 में होगी शाहरुख खान और सलमान की बॉक्स-ऑफिस टक्कर?