Ekta Kapoor arrest warrant: बिहार (Bihar) के बेगूसराय की एक अदालत ने बुधवार 28 सितंबर को फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ उनकी वेब सीरीज (Web Series) ‘XXX’ (सीजन -2) में सैनिकों का अपमान करने और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया किया है.

पीटीआई के मुताबिक न्यायमूर्ति विकास कुमार की अदालत ने एक पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार की शिकायत के आधार पर वारंट जारी किया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब इस दिन नहीं आएगा वीकेंड का वार, भाईजान के फैंस जान लें नया बदलाव

कुमार ने 2020 में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वेब सीरीज ‘XXX’ (सीजन -2) में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं.

शंभू कुमार के वकील हृषिकेश पाठक ने कहा, “सीरीज का प्रसारण ऑल्ट बालाजी पर किया गया था, जो एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है. शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान ले रहे हैं 1000 करोड़ की फीस? जानें एक्टर ने क्या किया खुलासा

हृषिकेश पाठक ने आगे बताया,”अदालत ने उन्हें समन जारी किया था और मामले के संबंध में पेश होने के लिए कहा था. उन्होंने ने अदालत को सूचित किया कि आपत्तियों के बाद सीरीज के कुछ दृश्यों को हटा दिया गया था. लेकिन वे अदालत के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया.”

यह भी पढ़ें: अयोध्या: लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया चौक का नाम, स्थापित की गई 40 फुट की वीणा

2020 का है मामला 

पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने 6 जून 2020 को सीजीएम कोर्ट में शिकायती पत्र दाखिल किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि एकता कपूर की वेब सीरीज ‘XXX सीजन 2’ में भारतीय जवानों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे. इस मामले में एकता और शोभा के खिलाफ फरवरी 2021 में समन जारी किया गया था. अब कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.