Dream Girl 2 Box Office Collection Day 28: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में काफी सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन उनकी दो ऐसी फिल्में थी जिसमें एक में उन्होंने अपनी लड़की जैसी आवाज तो दूसरी में लड़की बनकर खूब पैसा कमाया. हम बात फिल्म ड्रीम गर्ल (2019) और फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (2023) की कर रहे हैं और इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अभी भी थिएटर्स में चल रही है, हालांकि फिल्म थिएटर्स से जल्द ही दम तोड़कर बाहर आ जाएगी. फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 42: ‘जवान’ के आगे ‘गदर 2’ तोड़ रही दम, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Dream Girl 2 Box Office Collection Day 28)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़, पांचवे दिन 5.50 करोड़, छठवें दिन 7.5 करोड़ , सातवें दिन 7.50 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, 9वें दिन 6 करोड़, 10वें दिन 7 करोड़, 11वें दिन 3 करोड़, 12वें दिन 3 करोड़, 13वें दिन 2.73 करोड़, 14वें दिन 1 करोड़, 15वें दिन 75 लाख, 16वें दिन 1.15 करोड़, 17वें दिन 1.50 रुपये, 18वें दिन 94 लाख, 19वें दिन 49 लाख, 20वें दिन 53 लाख, 21वें दिन 59 लाख, 22वें दिन 31 लाख, 23वें दिन 50 लाख, 24वें दिन 86 लाख, 25वें दिन 58 लाख, 26वें दिन 33 लाख, 27वें दिन 30 लाख, 28वें 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 27 दिनों में 104.54 करोड़ रुपये की कमाई पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ें: Atlee के बर्थडे पर Jawan के फैन्स को सरप्राइज, रिलीज किया गया शाहरुख और दीपिका का गाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने भारत में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ से ज्यादा कमा लिया है. फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के ओटीटी राइट्स ZEE5 और Netflix को बेचे गए हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 किस तारीख को ओटीटी पर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आने वाली 20 अक्टूबर से स्ट्रीम करने लगेगी. ड्रीम गर्ल की प्रोड्यूसर्स एकता कपूर ने फिल्म की सक्सेस पार्टी मुंबई में रखी जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी पहुंची जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने लाइमलाइट खींची. इनके अलावा अन्नू कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह जैसे सितारों ने खूब ध्यान आकर्षित किया.
यह भी पढ़ें: Sunny Deol के पास Gadar 2 की सफलता, फिर भी क्यों नहीं साइन कर रहे फिल्म