तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. इस सीरियल के हर किरदार के साथ फैंस का एक खास लगाव है. सीरियल के फेवरेट कैरेक्टर जेठालाल यानी दिलीप जोशी का 26 मई (आज) को जन्मदिन है. दिलीप जोशी टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने वाले दिलीप जोशी के करियर में एक मोड़ ऐसा आया था जब वे बेरोजगार रहे थे. लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं, तो चलिए आजतक के मुताबिक जानते हैं करियर के बारे में.

कई टीवी शो में किया काम

दिलीप जोशी ने फिल्मों की तरह कई टीवी शोज में काम किया है. पर शायद ही उनके कोई शो आपको याद भी हो. तारक मेहता शो के जेठालाल बनकर ही दिलीप जोशी को लाइमलाइट मिली. 2008 में जबसे तारक मेहता शुरू हुआ तब से लेकर आज तक दिलीप जोशी इस शो का हिस्सा हैं और लाइमलाइट में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC: सालों बाद फिर होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री! डायरेक्टर ने दिया ऐसा हिंट

ऐसे की करियर की शुरुआत

दिलीप जोशी ने 1989 में अपना एक्टिंग करियर मूवी मैंने प्यार किया से शुरू किया था. उन्होंने 12 साल की उम्र में बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी. तब उन्हें हर रोल के 50 रुपये मिलते थे. वे थियेटर को लेकर पैशनेट थे. प्ले की वजह से दिलीप जोशी को अपना करियर बीच में छोड़ना पड़ा था. दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा साइन करने से 1 साल पहले बेरोजगार रहे थे.

यह भी पढ़ें: क्या बबीता जी भी छोड़ रही हैं Taarak Mehta शो? यहां देखें पूरी जानकारी

पहले दिलीप जोशी ने बिजी होने के कारण इस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में वह मान गए थे. मगर दिलीप जोशी को मेकर्स ने जेठालाल का नहीं बल्कि चंपकलाल का रोल ऑफर किया था. दिलीप जोशी को लगा कि वे जेठालाल का किरदार बेहतर निभा पाएंगे. ऑडिशन के बाद दिलीप को जेठालाल का किरदार निभाने का मौका मिला.

कितनी है दिलीप जोशी की नेट वर्थ?

जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी 1.50 लाख के करीब एक एपिसोड की फीस पाते हैं. वे शो  के हाईएस्ट पेड एक्टर बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी की नेटवर्थ 43 करोड़ के आसपास है. 

यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ नहीं तो किस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा? सामने आया प्रोमो